Nala News (Jamtara) :अपराध नियंत्रण को लेकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने किया बैठक

 


ग्राम समाचार,नाला (जामताड़ा): नाला अनुमंडल पुलिस कार्यालय में शनिवार को अपराध नियंत्रण को लेकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मनोज कुमार झा ने अपने अधीनस्थ सभी पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने विशेषकर वर्तमान में चल रहे कोविड-19 महामारी की रोकथाम को लेकर सभी पुलिस अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने सभी थाना प्रभारी एवं अन्य पुलिस अधिकारियों को कोविड वैक्सीनेशन कार्यक्रम में शामिल होकर अधिक से अधिक लोगों को टीकाकरण के लिए अपील करने तथा लक्ष्य को पूरा कराने में सहयोग करने की अपील की। इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी थाना क्षेत्रों में लोग टीकाकरण करायें। इसके लिए थाना प्रभारी सक्रिय भागीदारी निभाएं। साथ हीं पश्चिम बंगाल से सटे सीमा क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग द्वारा समय-समय पर लगाए जा रहे कोविड जांच शिविर में उक्त मार्ग से होकर आवागमन करने वाले सभी लोगों को सैंपल टेस्ट कराने का भी निर्देश दिया । इसके अलावा नियमित गश्ती करने, लंबित कांडों का निष्पादन,वारंटियों की धरपकड़ सहित सभी थाना में कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से अनुपालन कराने का भी निर्देश दिया।इस अवसर पर बैठक में कुंडहित सर्किल इंस्पेक्टर संजीव कुमार मिश्रा, सहित नाला थाना प्रभारी अजीत कुमार, कुंडहित, बिंदापाथर के भास्कर झा, दीपक ठाकुर, सहित सभी थाना के पुलिस अधिकारी मौजूद थे।

फोटो--पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक करते डीएसपी मनोज कुमार झा।

मधुमिता कुमारी, ग्राम समाचार नाला ( जामताड़ा )

Share on Google Plus

Editor - विवेक, जामताड़ा (झारखंड).

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें