Jamtara News: नाला में मनाई गई, पूर्व पार्षद की पूण्यतिथि

 पूर्व पार्षद स्वर्गीय जयदेव माजी की मनाई गई पूण्यतिथि |

ग्राम समाचार, नाला (जामताड़ा):

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी राजद नेता अशोक माजी के गोपालपुर मास्टर कॉलोनी स्थित आवास में उनके पिता पूर्व पार्षद स्व० जयदेव माजी की पुण्यतिथि मनाई गई | कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर नाला इंटर कॉलेज के प्राचार्य भानुरंजन ठाकुर उपस्थित हुए | इस क्रम में स्व० जयदेव माजी के प्रतिमुर्ति पर माल्यार्पण तथा पुष्प अर्पित की गई साथ ही सबों ने उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला | इस अवसर पर नाला इंटर कॉलेज के प्राचार्य भानुरंजन ठाकुर ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि स्व० जयदेव माजी क्षेत्र के एेसे व्यक्ति थे जिनकी स्वार्थ भावना नहीं थी | कहा इनकी निष्ठा तथा समर्पण देखते ही बनती थी | कहा कि महाविद्यालय के स्थापना में भी उनकी अहम योगदान रही है। वे राजनीतिक क्षेत्र के अलावे सामाजिक कार्यों में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते थे और गरीब गुरबों के उत्थान को लेकर सर्वदा अग्रसर रहते थे। इस अवसर पर प्रखंड कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गणेश चन्द्र मित्रा ने कहा कि स्व० जयदेव माजी एक क्रांतिकारी नेता थे वे गरीबों के उत्थान के लिए हमेशा प्रयासरत रहते थे | वहीं आम आदमी पार्टी के गुणधर मंडल ने उनकी व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे बहुत कर्मठ नेता थे , खासकर युवाओं के लिए एक प्रेरक के रुप में कार्य करते रहे , हर संकट में वे सर्वदा सहयोगी के रूप में खड़े रहते थे । इस अवसर पर जदयु के नेता सुनील राय ने भी स्व० माजी के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला।  इस क्रम में राजद नेता अशोक माजी ने गरीबों के बीच वस्त्र एवं मास्क का वितरण किया | मौके पर इंटर कॉलेज के प्राचार्य भानुरंजन ठाकुर के अलावे प्रखंड कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गणेश चन्द्र मित्रा, जदयु के सुनील राय, आम आदमी पार्टी के गुणधर मंडल, झामुमो केन्द्रीय समिति सदस्य सलीम जहाँगीर, विधायक प्रतिनिधि वासुदेव हाँसदा , जनार्दन भंडारी, वार्ड सदस्य कांचन दास, राजद प्रखंड अध्यक्ष सोदामय घोष, गणेश भंडारी, काशी प्रसाद मिस्त्री, नरेश पातर, मंजीत पातर , चिरंजीत घोष , प्रसनजीत घोष , मिलन चक्रवर्ती , विकास टुडू सहित अन्य गणमान्य लोग मौजुद थे |


फोटो -- स्व० जयदेव माजी के पुण्यतिथि पर गरीबों के वस्त्र वितरण करते प्राचार्य भानुरंजन ठाकुर |


मधुमिता कुमारी, ग्राम समाचार नाला (जामताड़ा)

Share on Google Plus

Editor - विवेक, जामताड़ा (झारखंड).

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें