Jamtara News: महेशमुंडा अंतरराज्यीय चेकपोस्ट का बीडीओ तथा सीओ ने किया निरीक्षण

 ग्राम समाचार नाला (जामताड़ा): मंगलवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी कौशल कुमार तथा अंचलाधिकारी सुनीता किस्कु ने संयुक्त रूप से महेशमुंडा अंतरराज्यीय चेकपोस्ट का निरीक्षण किया। इस क्रम में पदाधिकारियों ने चेकपोस्ट में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी आदि से वहां के हर गतिविधियों के बारे में पूछताछ की। इस क्रम में चेक पोस्ट में प्रतिनियुक्त मेडिकल टीम से भी वहां हो रहे लोगों की कोरोना टेस्ट के बारे में जानकारी प्राप्त की। इस दौरान बीडीओ कौशल कुमार ने चेकपोस्ट में तैनात पुलिस पदाधिकारियों व दंडाधिकारी को वहां से होकर गुजरने वाले सभी वाहन चालकों एवं लोगों की डिटेल्स पंजीकृत करने का निर्देश दिया। वहीं खासकर अन्य राज्यों से आने वाले सभी लोगों का ई-पास जाँच एवं कोविड टेस्ट अनिवार्य रूप से कराने का निर्देश दिया तत्पश्चात ही झारखंड में प्रवेश करने की अनुमति देने की बात कही गई। इस अवसर पर पदाधिकारियों के द्वारा विधि- व्यवस्था एवं सख्त निगरानी रखने का भी निर्देश दिया गया। कहा गया कि अन्य राज्यों से आने वाले सभी वाहनों एवं अन्य राहगीरों को बिना ई-पास के झारखंड में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जा सकती। इस अवसर पर अंचलाधिकारी सुनीता किस्कु के अलावा अंचल निरीक्षक श्याम सुंदर बेसरा, अंचल कार्यालय के प्रधान सहायक अजय कुमार दास, स्वच्छ भारत मिशन के प्रखंड कॉर्डिनेटर कृष्ण दे ,नाला थाना के पुलिस पदाधिकारी रमेंद्र कुमार के अलावे अन्य सशस्त्र बल मौजूद थे।

फोटो ---महेशमुंडा चेकपोस्ट का निरीक्षण करते बीडिओ तथा सीओ।


मधुमिता कुमारी , ग्राम समाचार नाला (जामताड़ा)

Share on Google Plus

Editor - विवेक, जामताड़ा (झारखंड).

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें