सी एल एफ की बैठक सम्पन्न
ग्राम समाचार नाला (जामताड़ा):
झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सुसाइटी (झारखंड सरकार) के तत्वावधान में सोमवार को कुलडंगाल पंचायत भवन में सी एल एफ की बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान क्लस्टर कॉर्डिनेटर और आई पी आर पी के द्वारा सभी केडर को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। जिसमें सभी केडर को दीदी नर्सरी के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। बैठक में सभी कोविड़ प्रटोकल का पालन किया गया। बैठक में क्लस्टर कॉर्डिनेटर ,आई पी आर पी, जे आर पी, सक्रिय महिला, एम बी के आदि मौजूद रहे।
-राजकिशोर यादव, ग्राम समाचार बंदरडीहा (नाला)

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें