Jamtara News: कोविड वैक्सीनेशन को लेकर प्रोजेक्ट डायरेक्टर ने सभी राजनीतिक दलों के साथ किया बैठक

 ग्राम समाचार , नाला (जामताड़ा):


टीकाकरण के सफल क्रियान्वयन को लेकर बुधवार को नाला प्रखंड सभागार में आईटीडीए ( प्रोजेक्ट डायरेक्टर )जामताड़ा अभिषेक श्रीवास्तव ने सभी राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ बैठक कर कोविड वैक्सीनेशन को लेकर विचार -विमर्श किया |  मालूम हो कि कोविड -19 से बचने के लिए अधिक से अधिक लोगों को टीकाकरण से आच्छादित करने को लेकर आईटीडीए जामताड़ा अभिषेक श्रीवास्तव ,बीडीओ कौशल कुमार तथा अंचलाधिकारी सुनीता किस्कु ने सभी राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ बैठक कर कई आवश्यक सुझाव दिए | इस अवसर पर आईटीडीए प्रोजेक्ट डायरेक्टर अभिषेक श्रीवास्तव ने सभी राजनीतिक दलों के नेताओं से अधिक से अधिक टीकाकरण करवाने के लिए सहयोग करने की अपील की । उन्होंने कहा कि आप लोग समाज के गणमान्य तथा प्रबुद्ध नागरिक हैं आप लोगों के कहना सभी लोग मानते हैं इसीलिए इस महामारी से बचने के लिए लोगों एवं समाज को जागरूक करें। इस क्रम में सभी पार्टी के पार्टी पदाधिकारियों ने टीकाकरण कराने को लेकर सहमति जताई। इस क्रम में प्रोजेक्ट डायरेक्टर अभिषेक श्रीवास्तव ने सभी गणमान्य लोगों एवं पार्टी पदाधिकारियों को गांव गांव जाकर लोगों को जागरूक करने तथा उनमें फैली विभिन्न भ्रांतियों को दूर करने एवं शत प्रतिशत लोग को टीकाकरण से आच्छादित करने की अपील की ।मौके पर बीडीओ कौशल कुमार तथा अंचलाधिकारी सुनीता किस्कु ने भी टीकाकरण को लेकर कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की साथ ही सभी राजनीतिक पार्टियों के पदाधिकारियों को टीकाकरण करवाने के लिए अनुरोध किया। मौके पर गुलशन अली , पंकज झा, गणेश चंद्र मित्रा, जनार्दन भंडारी ,विजय सिंह ,समर माजी, सुनील राय, तपन तिवारी,अशोक माजी ,जयधन हांसदा के अलावे कांग्रेस, राजद, झामुमो, जदयू, सहित अन्य पार्टी के पदाधिकारी एवं नाला सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ० नदिया नंद मंडल,डॉक्टर रामकृष्ण बाबू, स्वच्छ भारत मिशन के ब्लॉक कॉर्डिनेटर कृष्ण दे,लेखा प्रबंधक सूरज कुमार वर्मा ,संघनन गयासुद्दीन अंज़ाम, बीपीएम जितेंद्र कुमार पप्पू सहित अन्य चिकित्सा पदाधिकारी एवं स्वास्थ्य कर्मी भी मौजूद थे।

फोटो-टीकाकरण को लेकर सभी राजनीतिक दलों के साथ बैठक करते प्रोजेक्ट डायरेक्टर अभिषेक श्रीवास्तव।

मधुमिता कुमारी, ग्राम समाचार, नाला (जामताड़ा)

Share on Google Plus

Editor - विवेक, जामताड़ा (झारखंड).

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें