Godda News: उपायुक्त ने सर्व शिक्षा अभियान की परतें खांगाली



ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:-   आज दिनांक 16.04.2021 को समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त गोड्डा भोर सिंह यादव की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग से संबंधित बैठक ( सर्व शिक्षा अभियान की कार्यकारी समिति, मध्याह्न भोजन योजना- मॉनिटरिंग कमेटी ) समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई। बैठक में उपायुक्त के द्वारा विगत बैठक की कार्यवाही के अनुपालन की बिंदुवार समीक्षा की गई। बैठक में  मुख्य रूप से जिले में अब तक शिक्षा विभाग के अंतर्गत निलंबन एवं एफआईआर से संवंधित शिक्षकों एवं अन्य कर्मियों की सूची मांग गई। शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए उनके संचिकाओं की जांच कर उनके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही करें।उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी ,जिला शिक्षा अधीक्षक फुलमणी खलको को निदेश दिए गए कि शिक्षा विभाग के अंतर्गत विभाग के अंतर्गत राशि गबन को लेकर कर्मियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज किए जाएं। बैठक में उपायुक्त द्वारा बच्चों के बीच स्कूल कीट वितरण (यथा:- किताब, कॉपी, पेंसिल आदि) विषय वितरण को लेकर चर्चा की गई। किन किन विद्यालयो में यह स्कूल किट का वितरण हुआ है इस पर उपायुक्त के द्वारा जानकारी प्राप्त की गई साथ ही उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों से चावल वितरण, पोशाक वितरण, आदि को लेकर जानकारी प्राप्त की गई ।शिक्षा विभाग के अंतर्गत किए गए कार्यों की उपलब्धियों के बारे में संबंधित अधिकारियों के द्वाराा उपायुक्त के समक्ष प्रेजेंटेशन के माध्यम से अपने रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। बैठक में विलंब से आए हुए अधिकारियों एवं शिक्षा विभाग के कर्मियों के विरुद्ध स्पष्टीकरण कर विभागीय कार्रवाई करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए।* मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनी देवी, जिला शिक्षा अधीक्षक फुलमणी खलको,एडीपीओ शंभू दत्त मिश्रा, कस्तूरबा विद्यालय के वार्डन सहित अन्य पदाधिकारीगण मौजूद थे।

Share on Google Plus

Editor - बेनामी

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें