Godda News: सॉरी चकला बाल गृह का औचक निरीक्षण किया गया




ग्राम समाचार,  गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:-  जिला निरीक्षण समिति ने मेहरमा प्रखंड स्थित मिशनरीज ऑफ़ चैरिटी, सौरिचकला बालगृह का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष कल्पना कुमारी झा, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी रितेश कुमार, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेहरमा के चिकित्सा पदाधिकारी ने भाग लिया। मौके पर संरक्षण पदाधिकारी (संस्थागत देखभाल) विकास चंद्र एवं विधि सह परिवीक्षा पदाधिकारी राजेश कुमार गुप्ता उपस्थित हुए। निरीक्षण के दौरान सरकार द्वारा जारी कोविड-19 एडवाइजरी का अनुपालन किया गया। निरीक्षण समिति ने बालगृह में आवासित बच्चों के स्वास्थ्य, भोजन, पोषण आहार, विशेष आहार, साफ सफाई, आवासीय सुविधा, चिकित्सीय सुविधा आदि का जायजा लिया एवं संस्था के बाल पंजी, उपस्थिति पंजी, स्टाफ पंजी, आगंतुक पंजी एवं विभिन्न फाइलों की जांच की गयी। निरीक्षण दल ने बच्चों के स्वास्थ्य एवं चिकित्सीय कार्ड की जांच करते हुए टीकाकरण का जायजा लिया। मौसम के अनुकूल भोजन, पोषण, पेय पदार्थ, कपडे का उपयोग करने कहा। कोविड-19 के परिपेक्ष्य में समिति के द्वारा संस्था के पदाधिकारियों को बच्चों को बाहरी लोग एवं अभिभावकों के संपर्क में आने से रोक जारी रखने, संस्था के पदाधिकारी एवं कर्मियों को कोविड वैक्सीन लगवाने, बच्चों के अभिभावकों को भी टीकाकरण के लिए प्रेरित करने एवं कोविड-19 से बचाव के लिए सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी को सख्ती से अनुपालन करने का निदेश दिया। निरीक्षण दल ने संस्था की सुपीरियर सिस्टर फ्रांसिल्ली एवं शिशु भवन के प्रभारी सिस्टर एल्मा को निरीक्षण में सहयोग करने के लिए धन्यवाद किया।

Share on Google Plus

Editor - बेनामी

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें