Godda News: उपायुक्त और उप विकास आयुक्त ने योजनाओं की समीक्षा की



ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:-  वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपायुक्त गोड्डा एवं उप विकास आयुक्त गोड्डा के द्वारा संयुक्त रुप से विभिन्न विकास योजनाओं यथा मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, की समीक्षा की गई। उपायुक्त गोड्डा द्वारा वैसे तीन प्रखंड जहां प्राय सभी गतिविधियों में प्रगति खराब हो वहां के प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी एवं प्रखंड समन्वयक को जिले में बुलाकर उनकी विशेष समीक्षा करने का निर्देश दिए गए। समीक्षा के क्रम में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी को जल्द से जल्द लंबित योजनाओं को यथाशीघ्र संपन्न कराने के निर्देश दिया गया। बैठक में उपविकास ने संबंधित अधिकारियों को निदेश देते हुए कहा कि ने लक्ष्य प्राप्ति में सुधार किया जाए। इसमें अपेक्षित परिणाम नहीं मिलने पर संबंधित कर्मियों के के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही मौके पर उपस्थित प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों को चालू योजनाओं की अपने स्तर पर समय-समय पर समीक्षा करने का निर्देश दिया गया। बैठक में सम्बंधित पदाधिकारियो को मनरेगा एवं प्रधानमंत्री आवास योजना अन्तर्गत लंबित योजनाओं को ससमय निष्पादन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। उन्होने कहा कि योजना का चयन एवं क्रियान्वयन निश्चित समय अवधि में पूर्ण हो इसे सभी बीपीओ, पंचायत सेवक, रोजगार सेवक सुनिश्चित कराएं।महोदया ने बताया कि पिछले साल की पेंडिंग पड़े. तीन योजनाएं (रेन वाटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर, शोक पीट निर्माण, कंपोस्ट पीट) जो अभी तक पूर्ण नहीं हो पाया है, उन्हें यथाशीघ्र पूर्ण किए जाएं। इस मौके पर उप विकास आयुक्त के द्वारा बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत सभी प्रखंडों को अपने लक्ष्य के अनुरूप योजनाओं का चयन, स्वीकृति एवं गड्ढे की खुदाई का कार्य द्रुतगति से प्रारंभ करने का निर्देश दिया गया । रिजेक्ट ट्रांजैक्शन का वेरीफाई कर सभी का पुनः एफटीओ करने का भी निर्देश दिया गया । मौके पर विभिन्न प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी, जेएसएलपीएस डीपीएम सुशील दास, एमआईएस नोडल ऑफिसर गौतम कुमार ठाकुर सहित संबंधित लोग मौजूद थे।

Share on Google Plus

Editor - भूपेन्द्र कुमार चौबे

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें