Godda News: जिले में आज पहली बार लगेगा वीकेंड लॉकडाउन


ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:-   आज दिनांक 12.06.2021 को उपायुक्त गोड्डा भोर सिंह यादव एवं पुलिस अधीक्षक गोड्डा वाई एस रमेश के द्वारा संयुक्त रूप से जानकारी दी गई कि झारखंड में कोरोना काल के दौरान राज्य सरकार के निर्देशानुसार पहली बार वीकेंड लॉकडाउन आज शनिवार शाम चार बजे से शुरू हो गया है यह लगातार 38 घंटे तक जिले में प्रभावी रहेगा, यह सोमवार सुबह छह बजे तक जारी रहेगा। इस दौरान मेडिकल स्टोर , पेट्रोल पंप, कोरोना संक्रमित रोगियों के इलाज हेतु दवाई की आपूर्ति एवं वाहनों के आवागमन की सुविधा, सीएनजी-एलपीजी आउटलेट ,एवं अन्य आवश्यक सेवाओं को छोड़कर जिले में पूरे बाजार बंद रहेंगे। गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से 17 जून तक के लिए जारी आदेश के मुताबिक लॉकडाउन के दौरान शर्तों के आधार पर सोमवार सुबह छह बजे से शाम चार बजे तक पूर्व की भांति दुकानें खुली रहेंगी ,जिलेवासियों के द्वारा नियमों का सख्ती से अनुपालन किए जाएं। उल्लेखनीय है कि कोरोना संक्रमण के बचाव एवं रोकथाम के लिए राज्य सरकार के द्वारा स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह को 17 जून तक बढ़ाया गया है जिसके निदेश के आलोक में वीकेंड पर लॉकडाउन कई राज्यों में लागू किया गया है। झारखंड में भी इसे कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बचाव व रोकथाम के लिए लागू किए गए हैं।जिले में संपूर्ण लॉकडाउन के दौरान रविवार को सभी दुकानें (सब्जी-फल- किराना, मिठाई, खाद्य पदार्थ की दुकान सहित) बंद रहेंगीl स्वास्थ्य सेवा से संबंधित प्रतिष्ठान जैसे दवा दुकान, डायग्नोस्टिक सेंटर सेंटर, क्लीनिक, अस्पताल, पेट्रोल पंप, सीएनजी-एलपीजी ऑउटलेट पूर्व की तरह खुले रहेंगे। रेस्तरां से होम डिलिवरी और टेक होम की सुविधा उपलब्ध रहेगी। राष्ट्रीय और स्टेट हाइवे वाले ढाबे, कोल्ड स्टोरेज, वेयरहाउस भी खुले रहेंगे।

Share on Google Plus

Editor - भूपेन्द्र कुमार चौबे

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें