Godda News: लॉकडाउन इंप्लीमेंटेशन हेतु बैठक की गई




ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:-   आज दिनांक 19.06.2021 को उपायुक्त गोड्डा भोर सिंह यादव एवं पुलिस अधीक्षक गोड्डा वाई एस रमेश के द्वारा संयुक्त रूप से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले में लॉकडाउन इंप्लीमेंटेशन को लेकर समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई। बैठक में उपायुक्त के द्वारा लॉकडाउन इंप्लीमेंटेशन हेतु अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा, अनुमंडल पदाधिकारी महागामा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गोड्डा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी महागामा, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं संबंधित क्षेत्रों के थाना प्रभारी के साथ विचार विमर्श कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। जिले में कोरोना वायरस बढ़ते संक्रमण के बचाव व रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। निरंतर मास्क एवं वाहन चेकिंग विभिन्न प्रखंडों में चलाया जा रहा है। उपायुक्त के द्वारा बताया गया कि जिले में अधिकांश लोग मास्क पहनने के प्रति अनदेखी कर रहे हैं जो कि आगामी कोरोना वायरस के संभावित थर्ड वेब में घातक साबित हो सकता है, अतः जिलेवासियों से अपील है कि लोग मास्क पहनने के प्रति सचेत रहें ताकि कोरोना संक्रमण का खतरा कम हो सके। उपायुक्त के द्वारा बताया गया कि इस दौरान जिले में मूवमेंट कर रहे चेक पोस्ट पर संबंधित विभाग के कनीय अभियंता की भी सघन मास्क चेकिंग अभियान में मदद ली जाए। उपायुक्त ने कोविड संक्रमण की संभावित तीसरी लहर के मद्देनजर आवश्यक तैयारियों को ध्यान मे रखते हुए सभी तैयारियां पूरी करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों की टीम को दिए। उपायुक्त के द्वारा बताया गया कि कोरोना के संभावित तीसरी लहर में सभी को और भी सतर्क रहने की आवश्यकता है एवं राज्य सरकार के निर्देश के अनुरूप जिले में लॉकडाउन में जो भी छूट दी गई है उस दौरान भी जिलेवासियों के द्वारा सावधानी वरती जाए। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में पुलिस अधीक्षक के द्वारा जिले में मास्क चेकिंग अभियान में तेजी लाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए साथ ही साथ उन्होंने बताया कि पिछले कुछ दिनों में लोगों के द्वारा मास्क पहनने को लेकर अनदेखी की जा रही है जो आने वाले संभावित थर्ड वेव में घातक सावित हो सकती है अतः इसे नजरअंदाज ना करें ।उन्होंने बताया की जिले के चेक पोस्ट पर प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट एवं पुलिस कर्मियों के द्वारा सघन मास्क चेकिंग अभियान चलाया जाए साथ ही साथ जागरूकता अभियान चलाए जाएंगे ताकि अधिक से अधिक संख्या में लोग जागरूक होकर सड़कों पर निकलते समय मास्क का उपयोग करें। सिविल सर्जन गोड्डा के द्वारा बताया गया कि पिछले कुछ दिनों से जिले का ग्राफ कोरोना संक्रमण के मामले में अचानक वृद्धि हो रही है जो आने वाले समय संभावित थर्ड वेव में बहुत खतरनाक सावित हो सकती है। अतः जिलेवासियों के द्वारा मास्क एवं सेनीटाइजर का उपयोग निरंतर किए जाएं ताकि कोरोना संक्रमण मामलों में सुधार लाई जा सकें। अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा ऋतुराज के द्वारा भी जिले में सघन मास्क चेकिंग अभियान हेतु सतर्कता बरतने के निदेश दिए गए उन्होंने बताया कि पीसीआर वाहन के सहयोग से विभिन्न चौक चौराहों पर सधन मास्क चेकिंग अभियान चलाया जाए। अनुमंडल पदाधिकारी महागामा के द्वारा भी अपने क्षेत्रों में मास्क चेकिंग अभियान को लेकर तेजी लाने के बारे में अपनी राय प्रस्तुत किए गए। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गोड्डा के द्वारा बताया गया कि संबंधित क्षेत्रों में मास्क एवं वाहन चेकिंग के दौरान लोगों को माईकिंग के जरिए जागरुक किए जाएं। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी महागामा के द्वारा भी बताया गया कि दिए गए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मास्क चेकिंग अभियान को लेकर दिए गए दिशा निर्देशों का अनुपालन अपने-अपने क्षेत्रों में सख्ती से किए जाएंगे।मौके पर सिविल सर्जन गोड्डा डॉ0 शिव प्रसाद मिश्रा, अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा ऋतुराज, अनुमंडल पदाधिकारी महागामा जीतेंद्र कुमार देव, आपदा प्रबंधन प्रभारी सह विधि शाखा प्रभारी सुजीत कुमार सिंह, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी गोड्डा अभय कुमार, सहित अन्य पदाधिकारीगण एवं संबंधित थाना क्षेत्रों के थाना प्रभारी मौजूद थे।

Share on Google Plus

Editor - भूपेन्द्र कुमार चौबे

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें