Godda News: मास्क जागरूकता एवं निशुल्क वितरण सप्ताह का हुआ सफल आगाज




ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- जिला प्रशासन के तत्वावधान में नगर परिषद के सहयोग से शुक्रवार सुबह "कोविड -19 एप्रोप्रिएट बिहेवियर वीक" के तहत मास्क जागरूकता सह निःशुल्क वितरण कार्यक्रम का जोरदार आगाज हुआ। अभियान को सफलता और सार्थकता प्रदान करने के लिए उपायुक्त भोर सिंह यादव एवं अनुमंडल पदाधिकारी ऋतुराज के निर्देश पर विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों से जुड़े युवाओं की टोलियां अपने-अपने ग्रुप लीडर के संयोजन में अलग-अलग चौराहों पर उतरी और बिना मास्क के घर से निकले लोगों को आवश्यकतानुसार अपील की गई। नसीहत और निःशुल्क मास्क का वितरण कर अपनी प्रदत्त जिम्मेदारियों का बखूबी के साथ निर्वहन किया। इसी क्रम में नेताजी चौक पर जहां  रेडक्रॉस के सचिव सुरजीत झा की अगुआई में आशुतोष झा, ऋषितोष झा, पंकज यादव व दयाशंकर के अलावा नगर परिषद के मुर्तजा अंसारी और चंदन झा ने कमान  संभाला वहीं कारगिल चौक पर नगर परिषद के रामानंद यादव एवं नागेंद्र रमानी का साथ चैंबर ऑफ कॉमर्स ने दिया। सरकंडा चौक पर नेहरू युवा केन्द्र से टीम लीडर  प्रीतम कुमार महतो, कृष्णकांत यादव, आरती कुमारी, अमरकांत, आफताब अंसारी, सिद्दीक अंसारी के साथ नगर परिषद के भास्कर कुमार और गौतम रमानी ने अपनी सराहनीय सेवा दी। उधर गोड्डा कॉलेज चौक पर जिला कैम्पस एंबेसडर  मुकेश कुमार के नेतृत्व में एंबेसडर पीयूष कुमार, पंचायत स्वयंसेवक प्रशांत कुमार, मिथिलेश कुमार व सूर्यमोहन कुमार के साथ नगर परिषद से जितेंद्र रमानी एवं राजू टुडू डटे रहे। अभियान के प्रथम दिन पांच सौ से अधिक मास्क वितरित किए  गए।

Share on Google Plus

Editor - बेनामी

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें