Godda News: हूल दिवस पर याद किया उप विकास आयुक्त ने सिद्धू कान्हू को




ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:-  आज दिनांक 30.06.2021 को हूल दिवस के अवसर पर उप विकास आयुक्त अंजलि यादव, अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा ऋतुराज, जिला खेल पदाधिकारी राहुल कुमार सहित अन्य के द्वारा कारगिल चौक स्थित सिद्धू कान्हू के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया और उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त ने कहा कि सिद्धू कान्हू संथाल विद्रोह के जनक थे। इन्होंने महाजनी प्रथा और अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ संथाल में आवाज बुलंद किया था। इस अभियान में इन्हें इनके दो भाई चांद और भैरव और दो बहन फुलो और झानो का भी सहयोग मिला था। हूल दिवस के अवसर पर अमर शहीद सिद्धू-कान्‍हू चांद-भैरव और फूलो-झानों सहित सभी वीरों को कोटि-कोटि प्रणाम। इस अवसर पर आइए हम सिद्धू-कान्‍हू जैसे महापुरुषों को नमन करें तथा उनके पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लें।मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा ऋतुराज, जिला खेल पदाधिकारी राहुल कुमार सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Share on Google Plus

Editor - बेनामी

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें