Godda News: एक्शन एड एसोसिएशन (इंडिया) एवं गिव इंडिया ने जिला प्रशासन को सौंपा 50 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर



ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- कोविड-19 के संभावित तीसरी लहर के मद्देनजर एक्शन एड एसोसिएशन(इंडिया) एवं गिव इंडिया के द्वारा जिला प्रशासन गोड्डा को आमजनों के लिए कोविड- 19 से संक्रमित मरीजों के इलाज हेतु 50 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर प्रदान किया गया। इस संबध मे सिविल सर्जन गोड्डा डॉ0 शिव प्रसाद मिश्रा ने एक्शन (इंडिया) एड एवं गिव इंडिया को धन्यवाद देते हुए कहा कि कोविड -19 के संभावित तीसरी लहर के पूर्व तैयारी के रूप में 50 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर(10L) उपकरण जिला प्रशासन को उपलब्ध कराया गया है। यह उपकरण निश्चित तौर पर कोविड -19 से संक्रमित लोगों के लिए वरदान साबित होगी। मौके पर जिला प्रोग्राम मैनेजर (हैल्थ) ने कहा की इस तरह के गैर सरकारी संस्थानों एवं स्वयंसेवी लोगो के भागीदारी से ही हमलोग कोरोना को हरा पाने में कुछ हद तक मदद मिलेगी। स्टोर मैनेजर ने एक्शन एड को धन्यवाद देते हुए कहा की इस तरह का कार्य मानवता की रक्षा के लिए प्रेरणादायी प्रयास है,और हम सभी को मानवता की रक्षा के लिए हमें एकजुट होकर कार्य करने की जरूरत है| एक्शन एड गोड्डा के जिला समन्वयक अमित कुमार ने बताया की जिला प्रशासन को सौंपे गए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर में 50 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर 10 लीटर एवं पूर्व मे 46 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर 5 लीटर प्रति घंटा की कैपेसिटी की जिला प्रशासन को उपलब्ध कराया गया है। सिविल सर्जन गोड्डा ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा संभावित कोरोना संक्रमण के तीसरे लहर को लेकर तैयारी पूर्ण की जा रही है। परंतु लोग यदि राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का सही से तरिके से अनुपालन करें तो शायद हमें इन मुसीबतों का सामना ना करना पड़े। इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ0 शिव प्रसाद मिश्रा , जिला प्रोग्राम मैनेजर (हैल्थ) लॉरेंटस तिर्की, स्टोर मैनेजर   जगदीश सिंह एव एक्शन ऐड एसोसिएशन से श्री अमित कुमार उपस्थित थे।

Share on Google Plus

Editor - बेनामी

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें