Chandan News : जिला अधिकारी बांका के निर्देश पर कोविड-19 संबंधित विशेष बैठक आयोजित

ग्राम समाचार,चांदन,बांका। जिला अधिकारी बांका सुहर्ष भगत की अध्यक्षता में वरीय पदाधिकारियों के साथ कोविड-19 वैक्सीनेशन संबंधित शनिवार 19 जून को वीडियो कॉन्फ्रेसिंग बैठक आयोजित की गई थी। जिसमें जिले के वरीय पदाधिकारी के साथ बांका सिविल सर्जन बांका के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी सभी चिकित्सा प्रभारी इत्यादि बैठक में मौजूद थे। जिसे लेकर रविवार 20 जून को चांदन प्रखंड के वैश्म कार्यालय में वीडियो दुर्गाशंकर की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बताया गया कि पिछली बार चलाए गए विशेष वैक्सीनेशन अभियान कि 

 


लक्ष्य के अनुसार सफलता नहीं मिलने के कारण एक बार फिर 21एवं 22 जून को जिलाधिकारी के निर्देश पर अभियान चलाकर लोगों को वैक्सीनेशन कराना है। जिसकी तैयारी कर ली गई है पिछले वैक्सीनेशन अभियान के तहत इस बार सभी प्रति प्रखंडों से प्रतिदिन 2500 वैक्सीनेशन कराने का लक्ष्य रखा गया है। जो जिले को 2 दिनों में 50,000 वैक्सीनेशन कराने का लक्ष्य दिया गया है। जिसे देखते हुए पिछले अभियान की भांति प्रखंड के उत्तरी बारने, दक्षिणी बारने, कुसुमजोरी, चांदवारी, पंचायतों में विशेष वैक्सीनेशन शिविर आयोजित की गई है। जिसमें 18 

 


प्लस एवं 45 प्लस लोगों का कोविड वैक्सीनेशन कराया जाना है। इस अभियान को सफल बनाने हेतु आंगनवाड़ी सेविका, सहायिका, आशा, एएनएम, ग्रामीण आवास सहायक, पंचायत रोजगार, सेवक किसान सलाहकार, सुरक्षा ग्राही, विकास मित्र, बीएलओ, वार्ड सदस्य, के अलावे पैक्स अध्यक्ष, और प्रबंधक, जन वितरण प्रणाली के दुकानदार, को लगाया गया है। इस बैठक में मुख्य रूप से चांदन वीडियो दुर्गाशंकर, अंचलाधिकारी प्रशांत शांडिल्य, सीडीपीओ वंदना दास, बीपीआरओ हरिमोहन कुमार, बी ओ सुरेश कुमार, बीसीओ चांदन राजीव रंजन, समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदन के हेल्थ मैनेजर डॉ यश राज इत्यादि मौजूद थे।

उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें