Chandan News: कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिए चांदन बीडीओ दुर्गाशंकर ने चलाया जनसंपर्क जागरूकता अभियान

ग्राम समाचार,चांदन,बांका। प्रखंड क्षेत्र के तेतरिया एवं प्राथमिक विद्यालय भदरिया में कोविड-19 के वैक्सीनेशन संबंधित जन जागरूकता अभियान के साथ वैक्सीनेशन कराने का मामला प्रकाश में आया! बताते चलें कि विश्व में चल रहे कोरोना महामारी से बचाव हेतु कोविड-19 वैक्सीनेशन की जा रही है। जिसमें शुरुआती दौर में थ फ्रंट लाइन वर्करों का वैक्सीनेशन कराया गया जिसे देखते हुए अन्य नागरिकों का भी वैक्सीनेशन युद्ध स्तर पर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा टीम गठित कर वैक्सीनेशन आरंभ करते हुए चलंत टीकाकरण आपके द्वार तक की 

कार्यक्रम कर सफल बनाने के उद्देश्य से एवं लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव में मात्र एक उपाय वैक्सीनेशन कराना को लेकर जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिसने प्रखंड क्षेत्र के प्रतिनिधि के आलोक में प्रखंड विकास पदाधिकारी दुर्गाशंकर सीओ प्रशांत शांडिल्य सीडीपीओ वंदना दास महिला पर्यवेक्षिका संगीता कुमारी ने वैक्सीनेशन कराने की मोर्चा संभालते हुए प्रखंड क्षेत्र के गांव गांव में घूम घूम कर समाज के लोगों को एकत्रित कर वैक्सीनेशन की विशेषताएं एवं इनसे होने वाले फायदे के बारे में लोगों के साथ जनसंपर्क बनाने के काम कर रहे हैं जिससे लोगों में 

वैक्सीनेशन की साइड इफेक्ट या अन्य तरह की अफवाहें को परे होकर वैक्सीनेशन कराने में लोगों ने उत्साहित होकर वैक्सीनेशन कराने में जूटे हैं। इसी क्रम में लगातार चांदन वीडियो दुर्गाशंकर के अथक प्रयास से प्रखंड क्षेत्र के तेतरिया भादरिया इत्यादि गांवों में शिविर लगाकर 30 आदमियों का कोविड-19 वेक्सिनेशन कराया गया साथ में लोगों ने अपनी समझदारी दिखाते हुए समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चांदन में 60 लोगों को वैक्सीनेशन किया गया। इस मौके पर प्रशासनिक अधिकारी के साथ 

मेडिकल टीम में बीएम यूनिसेफ पंकज झा, चिकित्सक अजहर आलम, एएनएम, सेविका, आशा, क्षेत्र के जनप्रतिनिधि के साथ अन्य चिकित्सक कर्मी मौजूद थे। ध्यान रहे कोरोना संक्रमण से बचना है तो कोविड-19 वैक्सीनेशन कराना जरूरी है। इस संबंध में शानदार वीडियो दुर्गा शंकर ने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन में वृद्धि संबंधित एवं क्षेत्र में गलत अफवाहों से फैलाए गए भ्रम को दूर करने के लिए जनप्रतिनिधियों के साथ आम नागरिकों का भी भागीदारी बनती है जिससे कोरोना संक्रमण से बचा जा सके। 

उमाकान्त साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें