Bounsi News: अवैध केरोसिन तेल ले जा रहे बौंसी के वाहन चालक एवं दुकानदार को झारखंड के हँसडीहा पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। 

अवैध किरासन तेल ले जा रहे बौंसी के वाहन चालक एवं दुकानदार को झारखंड के हँसडीहा पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है। जानकारी के मुताबिक अचारज निवासी सुबोध साह उर्फ छोटू साह झारखंड के सरैयाहाट से अवैध केरोसिन तेल लेकर अपने वाहन से बिहार की ओर प्रवेश कर रहे थे। गुप्त सूचना के आधार पर झारखंड स्थित महादेव गढ़ के पास हंसडीहा पुलिस ने वाहन को रुकवा कर जांच की तो उसमें भारी मात्रा में ज्वलनशील पदार्थ पाया। संबंधित कागजात मांगने पर वाहन चालक एवं मालिक के द्वारा कागजात नहीं दिखाया गया। जिसके उपरांत उन्हें गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि, रासायनिक पदार्थ के जरिए नकली पेट्रोल एवं डीजल बेचने का काम किया जाता था। खासकर यह पेट्रोल और डीजल ग्रामीण इलाके के लोगों को बेचा जाता था। दाम कम रहने पर लोग आसानी से खरीद लेते थे। इस मामले में जानकारी देते हुए हंसडीहा थाना प्रभारी आकृष्ट अमन ने बताया है कि, गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार को उन्हें पता चला कि हंसडीहा के रास्ते ज्वलनशील पदार्थ बिहार लेजाया जा रहा था। जिसके उपरांत थाना क्षेत्र के महादेव गढ़ के पास एक बिहार नंबर की मैजिक वाहन को रुकवाया गया तो उसमें कई ड्रामों में ज्वलनशील पदार्थ पाया गया। जब बौंसी बांका निवासी वाहन चालक दिवाकर कुमार और 

गाड़ी मालिक सुबोध साह दोनों से पूछताछ की गई तो उसके संबंध में किसी भी तरह के कागजात दिखाने में असमर्थता जताई। साथ ही उसने बताया कि वह सरैयाहाट से तेल खरीद कर बेचने के लिए बौंसी ले जा रहे थे। जिसके बाद हँसडीहा और सरैयाहाट की पुलिस ने गिरफ्तार व्यक्ति की निशानदेही पर सरैयाहाट दिनेश शाह के मकान से छापेमारी कर भारी मात्रा में ज्वलनशील पदार्थ के साथ डीजल बनाने में प्रयुक्त कई तरह के केमिकल को बरामद किया। बताया जा रहा है कि दिनेश शाह के मकान में ही नकली डीजल बनाकर बेचने का काम किया जा रहा था। इस गिरोह के सदस्यों के द्वारा क्षेत्र के गांव देहातों में इन बिजलों को पेट्रोल पंप से कम दामों में देकर बेचा जाता है। इस संबंध में हंसडीहा पुलिस ने वाहन चालक दिवाकर कुमार व मालिक सुबोध राकेश खिलाफ अवैध रूप से ज्वलनशील पदार्थों की खरीद बिक्री और सरैयाहाट के दिनेश शाह के खिलाफ अपराधिक षड्यंत्र के तहत धोखाधड़ी कर रासायनिक पदार्थों को मिलाकर नकली पेट्रोल डीजल बनाने व सरकार के राजस्व को नुकसान पहुंचाने पहुंचाते हुए धोखाधड़ी कर बेचने के आरोप में मामला दर्ज किया है। साथ ही वाहन चालक और मालिक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। जानकारी हो कि प्रखंड क्षेत्र में ज्वलनशील पदार्थों को खुलेआम करीब दो दर्जन से ज्यादा जगहों पर बेचा जाता है। जानकारों के अनुसार यह विस्फोटक अधिनियम का खुलेआम उल्लंघन है। अगर जिला प्रशासन के द्वारा प्रखंड क्षेत्र के ऐसे विक्रेताओं की जांच की जाएगी तो कई बड़े खुलासे हो सकते हैं। फिलहाल 2 लोगों की गिरफ्तारी के बाद प्रखंड क्षेत्र के ऐसे दुकानदार में हड़कंप मच गया है। बताते चलें की पुलिस ने मैजिक गाड़ी से 200 लीटर बड़े ड्राम में ज्वलनशील पदार्थ तीन, 50 लीटर वाले गैलन में ज्वलनशील पदार्थ, 200 लीटर बाली ड्रम में भरा ज्वलनशील पदार्थ सरैयाहाट स्थित नकली डीजल बनाने वाले माफिया के घर से, 50 लीटर वाले गैलन में भरा जलन सील पदार्थ एक 5 लीटर के डिब्बे में एमडीएफ लिखा रसायनिक पदार्थ दो पीले रंग के डब्बे में भरा अन्य रासायनिक पदार्थ व अन्य सामान बरामद किया है। वहीं थानाध्यक्ष आकृष्ट अमन ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई है। गिरफ्तार व्यक्तियों के निशानदेही पर सामग्री भी जप्त की गई है। इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर दोनों अभियुक्त को जेल भेज दिया गया है वहीं आरोपी दिनेश शाह की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। 

कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें