Bounsi News: श्याम बाजार हाट मालिक कल्याण सिंह के पुत्र के पथरी के सर्जरी में हुई मौत में आया नया मोड़, पोस्टमार्टम के 24 घंटा अंदर रिपोर्ट सबमिट

ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। 

बौंसी थाना क्षेत्र के श्यामबाजार हाट मालिक कल्याण सिंह के पुत्र केशव सिंह (संदीप) के पथरी के इलाज में सर्जरी के दौरान हुई मौत के मामले में एक नया मोड़ आ गया है। मेडिकल बोर्ड ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट 24 घंटे के अंदर पुलिस जांच अधिकारी को सुपुर्द किया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार लीवर में दाएं और नीचे आर्टरी आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त और अधिक रक्तस्राव से पेट में खून जमा होने के कारण केशव सिंह (संदीप) शाॅक में चले जाने की बात कही गई है। मालूम हो कि, स्टैनफोर्ड इंस्टिट्यूट ऑफ गैस्ट्रोएंटरोलॉजी एंड कैंसर हॉस्पिटल देवघर में डॉ प्रशांत कुमार गुप्ता व उनके सहयोगी द्वारा केशव सिंह (संदीप) के पथरी सर्जरी के मौत पर पिछले 7 जून को परिजनों ने हॉस्पिटल के बाहर सड़क जाम कर हंगामा मचाया था। मौके पर पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों ने पहुंचकर मामले को शांत कराते हुए न्याय दिलाने की बात कही गई थी। जिसमें मृतक के पिता ने डॉ प्रशांत कुमार गुप्ता एवं सहयोगी चिकित्सक पर साजिश के तहत लापरवाही से पुत्र की मौत होने व धोखे से रिम्स रेफर कर देने का एक एफ आई आर दर्ज कराया है। सदर एसडीओ ने स्टैनफोर्ड को तत्काल 

तालाबंदी कराया था। वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद दंडाधिकारी देवघर बाजार समिति के पर्यवेक्षक स्वप्न कुमार मंडल की मौजूदगी में अस्पताल का ताला खुलाया गया। बुधवार को एसडीपीओ के तहकीकात के दौरान अस्पताल की ओटी में इंजेक्शन की भायल मिली है। जानकारी हो कि, केशव सिंह के पथरी इलाज ऑपरेशन के लिए मिलने की तिथि 7 जून और ऑपरेशन का डेट 8 जून तय था। हॉस्पिटल विजिट करने के बाद केशव सिंह अपने रिश्तेदार के घर चला जाता है। ठीक इसके 1 घंटे के बाद अस्पताल के रिसेप्शन पर तैनात प्रिया सिद्धांत देव का फोन जाता है कि, आज ही ऑपरेशन होगा। डॉक्टर साहब कल बाहर जा रहे हैं। आज ही चले आइए। हॉस्पिटल स्टाफ को फोन पर ही बताया गया की, पानी पी लिए हैं, कुछ खा भी लिए हैं। इस पर अस्पताल के रिसेप्शनिस्ट ने कहा कोई बात नहीं, सब ठीक हो जाएगा। आप आइए। इस तरह भारी अनियमितता के बीच केशब सिंह की सर्जरी में मृत्यु हुई है। वहीं देवघर नगर थाना अध्यक्ष रतन कुमार सिंह के निर्देश पर एसआई राजीव कुमार आयो हैं और मामले के अनुसंधान में जुटे हुए हैं। 

कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें