चांदन न्यूज: चांदन प्रखंड के स्वतंत्रता सेनानियों के नाम शिलालेख के साथ भव्य गांधी प्रतिमा कि शिलान्यास

ग्राम समाचार,चांदन,बांका। ज्ञात हो कि चांदन प्रखंड के जनता की कई दशक से गांधी चौक पर प्रखंड के स्वतंत्रता सेनानियों की शिलापट्ट लगाने की पुरानी मांग प्रमुख के सौजन्य से शनिवार को उस वक्त पूरा हो गया जब पुराने गांधी चौक पर प्रखंड के सभी स्वतंत्रता सेनानी के नाम का शिलापट्ट का उद्घाटन के साथ गांधी जी की नयी प्रतिमा का अनावरण प्रमुख रविश कुमार,बीडीओ दुर्गाशंकर,सीओ प्रशांत शांडिल्य एंव दक्षिणी पंचायत समिति सदस्य उषा देवी द्वारा फीता काटा गया। और प्रख्णड प्रमुख रवीश कुमार ने नारियल फोड़कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। इस अवसर पर उद्घाटन के बाद वक्ताओं ने कहा कि प्रखंड के स्वतंत्रता 

सेनानी के नामो को यहां के लोग भूल रहे है। इसलिए यहां के युवा वर्ग और बच्चों को कम से कम यह जानकारी होनी चाहिए कि हमारे देश की आजादी में यहां के किन किन लोगो ने देश आजाद होने से पहले अंग्रेजों के शासन काल में फ्रीडम फाइटर के रूप में भाग लिया था। इसे देखकर लोगो में देशभक्ति की भावना जगेगी। प्रमुख रविश कुमार ने कहा कि आम जनता की मांग कई बर्षो से मेरे पास आ रहा था। लोगो की भावना को देख कर इसे पूरा करना जरूरी था। इस कार्यक्रम उद्घाटन से पूर्व बड़ी संख्या में स्थानीय लोग कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए यहांं उपस्थित हुए । शिलापट्ट उद्घाटन के बाद सभी पदाधिकारियों सहित 

थानाध्यक्ष रवि शंकर कुमार एवं अन्य गणमान्य लोगों द्वारा नई प्रतिमा का माल्यार्पण किया गया । साथ ही साथ पुरानी प्रतिमा पर भी माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।इस अवसर पर पूर्व मुखिया चंद्रमोहन पांडेय,विनोद पांडेय, आशुतोष कृपा मूर्ति,ओमप्रकाश, सहित कई स्वतंत्र सेनानी के परिवार के सदस्य भी उपस्थित थे उन लोगों ने प्रमुख के इस कार्य की भरपूर सराहना करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया। मूर्ति अनावरण के बाद दिव्यांग विद्याधर पांडेय को सभी पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से ट्राई साइकिल प्रदान किया।उक्त दिव्यांग का पूरा घर एक सप्ताह पूर्व भारी बारिश में गिर गया था।तब से उस परिवार का 8 सदस्य दुसरे के घरों में रह रहा है ।पदाधिकारियों ने जल्द से जल्द उसे उचित मुआवजा और अनाज दिलाने का भी आश्वासन दिया है।

उमाकान्त साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें