बांका न्यूज: औद्योगिक नवप्रवर्तन योजना के अंतर्गत गठित पांच कलेक्टरों के अंतर्गत संचालित विभिन्न समूह के कार्य प्रगति की की गई समीक्षात्मक बैठक

ब्यूरो रिपोर्ट,ग्राम समाचार,बांका। 

जिला पदाधिकारी बांका के निर्देश पर उप विकास आयुक्त बांका की अध्यक्षता में उनके कार्यालय वेश्म में सोमवार को जिला औद्योगिक नवप्रवर्त्तन योजना के अंतर्गत गठित पाँच कलस्टरों के अंतर्गत संचालित विभिन्न समूहों के कार्य प्रगति की समीक्षा की गई । समीक्षा के दौरान जिला के विभिन्न प्रखंडों में कार्यरत नवप्रवर्त्तन समूहों तथा (1) गाँधी चाँदी शिल्क उद्योग, ठाकुड़ स्वर्णकार, हस्तकला उद्योग, बाँपू चाँदी शिल्क उद्योग, ग्राम मनिया कटोरिया (2) बिहारो पत्ता फ्लेट उद्योग, जंगली पत्ता फ्लेट उद्योग, ग्राम - तीनकोया, कटोरिया तथा मंदार पत्ता प्लेट उद्योग, ग्राम– केन्दुआर, चांदन (3) बांका इम्ब्रोडरी फैशन, जनता इम्ब्रोडरी फैशन, ग्राम- कुर्मा, धोरैया (4) मेसर्स हरिओम हनी वी बॉक्स एण्ड हनी इण्डस्ट्रीज, ग्राम- गोरगामा, बेलहर तथा (5) मेसर्स सुहानी 

कैटरींग, ग्राम-खड़ौन्धा, फुल्लीडुमर के लाभुक सदस्यों ने बैठक में भाग लिया । समीक्षा के दौरान जिला में कार्यरत उपरोक्त सभी इकाईयों की विस्तृत परिचर्चा हुई। इस दौरान उपस्थित सभी लाभुकों द्वारा अपने इकाई के सफल संचालन की बात कही गई। उपस्थित कामगारों द्वारा अपने कार्य विस्तार का मार्गदर्शन अध्यक्ष महोदय से मांगा गया । अध्यक्ष महोदय द्वारा बताया गया कि आपलोगों को समाहरणालय के बाहर एक - एक स्टॉल दिया गया है। उसमें अपना कार्य प्रारंभ करें । कार्य शुरू करने के उपरान्त आगे की समस्या का समाधान किया जाएगा। बैठक में उद्योग महाप्रबंध, बांका, जय राम सरण, जिला कृषि पदाधिकारी, बांका, उद्योग विस्तार पदाधिकारी जीतेन्द्र कुमार एवं प्रवीण कुमार लाभुक प्रणय कुमार, वेदानन्द यादव, ब्रहमप्रकाश, मो० करीम, धर्मेन्द्र कुमार, सनोज कुमार, खुशबू कुमारी इत्यादि उपस्थित थें। 

कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें