बौंसी न्यूज: क्रांतिकारी संथाल विद्रोह का मनाया गया हूल दिवस

ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। 

बौंसी प्रखंड के राजापोखर स्थित शिव पार्वती धाम में क्रांतिकारी संथाल विद्रोह का हूल दिवस मनाया गया। इस अवसर पर कटोरिया विधायक डॉ निक्की हेंब्रम पूर्व विधायक सोनेलाल हेंब्रम ने दीप प्रज्वलित करते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की। 1855 ई० में अंग्रेजो के खिलाफ आजादी की पहली लड़ाई लड़ने वाले शहीद सिद्धू कान्हू को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कटोरिया विधायक ने कहा कि, आदिवासी क्रांतिकारी आजादी की लड़ाई में आगे की पंक्ति में थे। उनकी शहादत हर कालखंड में याद की जाएगी। 

आदिवासी संथाली परंपरा के मुख्य अतिथियों का स्वागत आदिवासी जनजाति संथाली नृत्य के बीच माल्यार्पण एवं बुके प्रदान कर किया गया। जानकारी हो कि, आजादी की पहली लड़ाई अट्ठारह सौ पचपन में झारखंड के भोगनाडीह के सिद्धू कान्हो,चांद भैरव आदि ने संथाल विद्रोह के साथ आरंभ किया था। जिसमें 2000 आदिवासी क्रांतिकारी शहीद हुए थे। तब कहीं जाकर अंग्रेजी सरकार के विरुद्ध साहूकार, सूदखोर और जमीदारी प्रथा के विरुद्ध लड़ाई लड़ी गई थी। इस कार्यक्रम में प्रमुख 

बाबूराम बास्की, जिला परिषद सदस्य गणेश मुर्मू, रमेश हेंब्रम, बीजेपी जिला उपाध्यक्ष विक्की मिश्रा, बांका जीप दक्षिणी मनोज बाबा, लालमोहन यादव आदि ने अपने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम की अगुवाई बिरसा सोरेन ने किया। जबकि मंच संचालन गंगाराम मरांडी ने किया। आयोजन में धर्मगुरु शिशु लाल, अधिक लाल मरांडी, अमित किस्कु, वार्ड सदस्य बुदी मरांडी, जीतलाल किस्कु, कांति सिंह, मनमीत कुमार आदि उपस्थित थे। 

कुमार चंदन, ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें