Bhagalpur News:बिगड़ती शिक्षा व्यवस्था को लेकर विधायक ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र


ग्राम समाचार, भागलपुर। स्थानीय विधायक सह बिहार काँग्रेस विधानमंडल दल के नेता अजीत शर्मा ने बिहार के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर परफार्मेंस ग्रेडिंग इन्डेक्स  के आधार पर राज्य के स्कूली शिक्षा एवं उसमें आधारभूत संरचना के ध्वस्त हो जाने के मामले की जाँच तथा सुधार के उपाय सुझाने के लिए बिहार विधान मंडल की संयुक्त समिति का गठन करने का आग्रह किया है। पत्र में उन्होंने कहा है कि भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा शिक्षा व्यवस्था से संबंधित परफार्मेंस ग्रेडिंग इन्डेक्स  में 28 राज्य बिहार से ऊपर हैं। स्कूलों के बुनियादी ढांचों और सुविधा में बिहार सबसे निचले स्तर पर है। परफार्मेंस ग्रेडिंग इन्डेक्स  जो जारी किया गया है उसके अनुसार इंफ्रास्ट्रक्चर में बिहार 33वां स्कूल तक पहुँचने में 33वां लर्निंग आउटकम में 17वां और गवर्नेस प्रक्रिया में 22वां स्थान पर है। सदन में शिक्षा विभाग की माँग सहित विभिन्न अवसरों पर माननीय मंत्री शिक्षा विभाग द्वारा जो बड़े-बड़े दावे किये गये हैं उन दावों की पोल भारत सरकार की परफार्मेंस ग्रेडिंग इन्डेक्स  के खोल रही है। मैंने पहले भी इस बात का जिक्र सदन में किया है कि राज्य में शिक्षा व्यवस्था सही नहीं रहने के कारण शिक्षा के लिए पलायन हो रहा है। जिसमें अरबों-खरबों रुपये का राजस्व राज्य से बाहर चला जाता है और इस तरह से राज्य की आर्थिक स्थिति कमजोर होती है।




Share on Google Plus

Editor - Bijay shankar

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें