ग्राम समाचार, भागलपुर। अयोध्या के राम मन्दिर निर्माण के लिए खरीदे गए जमीन में किए गए करोड़ों के घोटाला मामले में प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए युवा राजद के प्रदेश महासचिव डॉ. आनन्द आजाद ने कहा कि मन्दिर निर्माण के लिए आम जनता द्वारा दिए गए चन्दे की राशि में से करोड़ों रुपए घोटाला कर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट के महासचिव चम्पत राय तथा ट्रस्टी अनिल मिश्रा ने करोड़ों रामभक्तों की पीठ में छुरा घोंपने का कार्य किया है। यह करोड़ों रामभक्तों की आस्था से खिलवाड़ किए जाने के साथ-साथ आर्थिक अपराध व भ्रष्टाचार से सम्बन्धित मामला है। केन्द्र सरकार अविलम्ब इस मामले की जाँच सीबीआई तथा ईडी से करवाकर सभी दोषियों पर कठोर से कठोर कानूनी कार्रवाई करे।
Bhagalpur News:राम मन्दिर के लिए खरीदे गए जमीन में घोटाला करोड़ों रामभक्तों कज आस्था से खिलवाड़ - अनंद
ग्राम समाचार, भागलपुर। अयोध्या के राम मन्दिर निर्माण के लिए खरीदे गए जमीन में किए गए करोड़ों के घोटाला मामले में प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए युवा राजद के प्रदेश महासचिव डॉ. आनन्द आजाद ने कहा कि मन्दिर निर्माण के लिए आम जनता द्वारा दिए गए चन्दे की राशि में से करोड़ों रुपए घोटाला कर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट के महासचिव चम्पत राय तथा ट्रस्टी अनिल मिश्रा ने करोड़ों रामभक्तों की पीठ में छुरा घोंपने का कार्य किया है। यह करोड़ों रामभक्तों की आस्था से खिलवाड़ किए जाने के साथ-साथ आर्थिक अपराध व भ्रष्टाचार से सम्बन्धित मामला है। केन्द्र सरकार अविलम्ब इस मामले की जाँच सीबीआई तथा ईडी से करवाकर सभी दोषियों पर कठोर से कठोर कानूनी कार्रवाई करे।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें