Rewari News : इमयूनीटी बुस्टर के लिए फ्री ऑफ कॉस्ट ऑनलाइन योग शिविर का आयोजन

रेवाड़ी, 28 मई। जिला उपायुक्त यशेन्द्र सिंह के निर्देशानुसार जिला प्रशासन रेवाड़ी, हरियाणा योग आयोग, आयुष विभाग हरियाणा तथा पतंजलि योगपीठ के संयुक्त तत्वाधान में शुक्रवार से जूम एप पर प्री एड पोस्ट कोविड-19 मरीजों के साथ-साथ आमजन की इमयूनीटी बुस्टर के लिए फ्री ऑफ कॉस्ट आन लाईन योग शिविर का शुभारंभ मंत्र योग से, आमजन के लिए के स्वास्थ्य व आरोग्य के भाव से हुआ।



डा. अजीत सिंह ने इस मौके पर आमजन से अपील करते हुए कहा है कि जूम एप के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग जुड़ कर इस योग प्रोटोकॉल प्रशिक्षण का लाभ उठायें। उन्होंने बताया कि इस आनलाइन योग शिविर का प्रतिदिन प्रात: कालीन समय सुबह 7 बजे से 8 बजे तथा सायं कालीन सत्र में  शाम 6 बजे से 7 बजे तक का रहेगा। उन्होंने बताया जूम एप के लिंक  https://us05web.zoom.us/j/84360011178? pwd=cC8zL0lrdEQ2cnIvbnEwNkoxSG4vQT09     के माध्यम से आईडी 843 6001 1178 व पासवर्ड 12345 से योग शिविर में जुड़ सकते हैं। कोई भी व्यक्ति अपने फोन पर इस आई व पासवर्ड के माध्यम से इस योग में प्रशिक्षिण ले सकता है।
 इस शुभारंभ अवसर पर इस बैठक में जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डा. बसन्त कुमार, डीआईओ सुनील कुमार, योगाचार्य राकेश छिल्लर, भारत स्वाभिमान ट्रस्ट पतंजलि के जिला प्रभारी युद्धवीर सिंह भी उपस्थित रहे।
Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें