प्रबंधक थाना सैक्टर 06 धारुहेडा ने बतलाया की शनिवार को रात के समय धारुहेडा के वार्ड 4 मे कुछ बाईक सवार युवक धारुहेडा के वार्ड न. 04 निवासी कंवर सिंह उर्फ पैकारी पुत्र घमण्डीलाल की गोली मारकर हत्या करके मोके से फरार हो गए थे। घटना के तुरन्त बाद परिजन घायल युवक को रेवाडी अस्पताल मे लेकर गए। जंहा डाक्टरो ने कवंर सिंह उर्फ पैकारी को मृत घोषित कर दिया था। घटना कि सुचना पुलिस को मिलने पर थाना सैक्टर 06 धारुहेडा पुलिस तुरन्त मोके पर पहुचंकर आरोपियो को पकडने के लिए नाकाबंदी करवाई। उसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर नागरिक अस्पताल मे पोस्टमार्टम के लिए ऱखवाकर मृतक के भाई के ब्यान पर हत्या व आर्म एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया था।
आज सुबह सरकारी अस्पताल मे मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर डैड बाडी वारसान के हवाले कि गई है। हत्या करने मे शामिल लगभग सभी आरोपियो कि पहचान हो गई है तथा कुछ सदिंग्ध व्यक्तियो को पुछताछ के लिए हिरासत मे लिया हुआ है। पुलिस आरोपियो को पकडने के लिए भरसक प्रयास कर रही है। आरोपियो को जल्द से जल्द ही गिरफतार कर लिया जाएगा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें