Rewari News : लवली यादव के नेतृत्व में टीम दीपेंद्र हुड्डा ने मास्क, सेनेटाइजर और खाद्य सामग्री वितरित किये



रेवाड़ी 27 मई : टीम दीपेंद्र ने आज बावल में हरचंदपुर रोड़ स्थित झुग्गी झोपड़ी में रहने लोगों को सहायतार्थ मास्क, सेनेटाइजर, वस्त्र व खाद्य सामग्री का वितरण किया। इस मोके पर कांग्रेस के हलका युवा प्रधान लवली यादव ने कहा कि कोरोना जैसी महामारी के चलते प्रदेश में लॉक डाउन लगा हुआ है।ऐसे में  मजदूर वर्ग अपने काम पर नहीं जा सकता ऐसे में उसके सामने रोजी रोटी का संकट आ खड़ा हुआ है इसी को मद्देनजर रखते हुए राज्यसभा सांसद व कमेरे वर्ग के हमदर्द दीपेंद्र हुड्डा ने यह निर्णय लिया कि सभी युवा साथी मिलकर ऐसे लोगों की सहायता करें जो लॉकडाउन के चलते काम नहीं कर पा रहे इसी कड़ी में दीपेंद्र टीम ने राशन तथा अन्य सामग्री का वितरण किया। उन्होंने बताया कि इससे पहले खोरी बस अड्डा, पाली बस अड्डा, गोठडा बस अड्डे पर भी सामग्री वितरण कर चुके हैं। उन्होंने यह भी कहा कि लॉकडाउन में यह कारवां आगे भी चलता रहेगा। उन्होंने सभी पार्टी के लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस महामारी में राजनीति न कर सभी पार्टियां मिलकर आपदा की इस लड़ाई को लड़ेंगे। इस मौके पर युवा नेता एडवोकेट अनिल चौधरी ने कहा कि नर सेवा नारायण सेवा होती है इसलिए सभी को दलगत राजनीति से ऊपर उठकर लोगों की सहायता करनी चाहिए।इस मौके पर नवीन यादव गोठड़ा, जस्सू पहलवान हरचंदपुर, रोहित जेतड़ावास, रमेश धनखड़, सतीश मैनेजर, अनुज इंजीनियर, मोहित टिंट सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें