Rewari News : वन नेशन वन राशन कार्ड योजना के तहत लाभार्थी देश में कहीं से भी ले सकते है राशन : DFSC

रेवाड़ी, 18 मई। जिला खाद्य एंव आपूर्ति नियंत्रक रेवाड़ी अशोक कुमार ने आमजन को जागरूक करते हुए बताया कि कोरोना के मध्यनजर प्रवासी मजदूरों की मदद के लिये उपभोक्ता मामले, खाद्य एंव सार्वजनिक वितरण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा मेरा राशन ऐप  (Mera Ration App) लांच किया है जो कि भारत सरकार द्वारा शुरू की गई वन नेशन वन राशन कार्ड  (ONORC) योजना का ही हिस्सा है। कोई भी उपभोक्ता इस ऐप को अपने एन्ड्रायड स्मार्ट फोन के गूगल प्ले स्टोर (https://play.google.com/store/apps/details?id=com.nic.onenationonecard&hl=en_GB ) से डाउनलोड कर सकता है। इस ऐप के माध्यम से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के लाभार्थी स्वयं यह चैक कर सकेंगे कि उनको कितना अनाज मिलेगा। इसके अतिरिक्त इस ऐप के माध्यम से जरूरतमन्द यानी गरीब परिवार के लोगों को आस पास के राशन डिपो की लोकेशन, साथ ही राशन कार्ड पर मिलने वाली सुविधाओं की पूरी जानकारी मिलेगी। राशन कार्ड धारक अगर अपने निवास स्थान बदलकर नई जगह चले जाते हैं, वंहा पर भी वे अपने मोबाईल पर देख सकते हैं कि नजदीक में राशन डिपो कहां पर है और वहां पर कौन-कौन सी सुविधाएं दी जा रही हैं। इस ऐप का फायदा खास तौर पर प्रवासी लोग उठा सकेंगे क्योंकि वन नेशन वन राशन कार्ड योजना के तहत राशन कार्डधारक देश में कहीं भी और किसी भी राशन की दुकान से अपने हिस्से का राशन प्राप्त कर सकते हैं।

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें