Rewari News : फिदेडी जेल मे बने कोविड केयर सैन्टर से भागे 13 कैदीयो मे से 5 कैदी पुलिस ने किए काबू

रेवाडी की फिदेडी जेल मे बने कोविड केयर सैन्टर से भागे 13 कैदीयो मे से 5 कैदीयो को थाना सदर रेवाडी पुलिस ने किए काबू-

08/09 मई कि रात को फरार हुए थे उपरोक्त कैदी-

पुलिस अधीक्षक रेवाडी ने मामलो को गंभीरता से लेते हुए फरार हुए कैदियो को काबू करने के लिए अलग अलग टिमे गठित कि थी।  

काबू किए गए कैदियो की पहचान नविन शर्मा उर्फ गोलू पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी म.न. 90 आन्नद विहार, दादी की फाटक थाना झोडवाडा जिला जयपुर, अजीत उर्फ नेता पुत्र सुरजबली निवासी बगडी बसाटा थाना शंकरगढ जिला इलाहाबाद, राजेश उर्फ कालिया पुत्र राजकुमार निवासी नांगल काठा जिला महेन्द्रगढ, अशिश पुत्र मिथुन निवासी काठूवास थाना मांढण जिला अलवर व अभिषेक पुत्र गोकलेन्द्र निवासी फर्श खाना नारनोल के रुप मे हुई है।

जांचकर्ता उपनिरीक्षक यशंवत सिंह ने बतलाया की गत 08/09 मई की रात को जिला रेवाडी मे फिदेडी जेल मे बने कोविड केयर सैन्टर से कुल 13 कैदी लोहे का दरवाजा काटकर कपडे की रस्सी बनाकर जेल कि छत पर चढकर जेल के पिछे से कुदकर फरार हो गए थे। कैदीयो के भागने कि सुचना मिलने पर थाना सदर पुलिस मोके पर पहुंची तथा पुलिस अधीक्षक जेल रेवाडी कि शिकायत पर थाना सदर रेवाडी मे मामला दर्ज करके जांच शुरु कर दि थी। जांच के दोरान स्वंय पुलिस अधीक्षक रेवाडी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कैदियो को काबू करने के लिए अलग अलग टिमे गठित कि थी। मामले मे थाना सदर रेवाडी पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए भागे गए कुल 5 कैदियो को काबू कर लिया है। काबू किए गए कैदियो मे से नविन शर्मा उर्फ गोलू पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी म.न. 90 आन्नद विहार, दादी की फाटक थाना झोडवाडा जिला जयपुर, अजीत उर्फ नेता पुत्र सुरजबली निवासी बगडी बसाटा थाना शंकरगढ जिला इलाहाबाद को माननीय अदालत के आदेशानुसार कोविड केयर सैन्टर मे भेज दिया है।  

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें