ग्राम समाचार, पथरगामा:- गोड्डा विधायक अमित कुमार मंडल के द्वारा रुपुचक स्वास्थ्य उप केंद्र में कोविड केयर सेंटर खोलने की कवायद प्रशासनिक तौर पर शुरू करा दी गई है। इसी क्रम में आज सिविल सर्जन डॉ एसपी मिश्रा एवं अडानी समूह के सीएसआर हेड सुबोध सिंह रुपुचक स्वास्थ्य उप केंद्र का निरक्षण करने पहुंचे। उनके साथ विधायक अमित कुमार मंडल के निजी सहयोगी विजय श्री,भाजपा के वरिष्ठ नेता सियाराम भगत, पथरगामा प्रखंड विधायक प्रतिनिधि मुन्ना झा एवं जिला परिषद प्रतिनिधि मदन महतो, जयशंकर सिंह, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रविंद्र कुमार पासवान चिकित्सा पदाधिकारी डॉ माधव कुमार झा आदि उपस्थित थे।
गोड्डा विधायक अमित कुमार मंडल ने दूरभाष पर बताया कि उनकी सोच है। कि कोरोना संक्रमण अब ग्रामीण क्षेत्रों में फैल रहा है। इसलिए ग्रामीण क्षेत्रों में पूर्व में बने अस्पतालों को कोविड केयर सेंटर के लिए तैयार किया जाए। पथरगामा,बसंतराय, महागामा के ग्रामीण क्षेत्रों में यदि कोई व्यक्ति संक्रमित होता है तो उसका इलाज रुपुचक में हो सके। बताया कि रुपुचक स्वास्थ्य उप केंद्र में 17 बेड का कोविड वार्ड बनाया जाएगा जिसमें ऑक्सीजन सिलेंडर की भी व्यवस्था होगी। रेफर किए गए मरीजों के लिए 24 घंटे एंबुलेंस की सुविधा अस्पताल में रहेगी।फिलहाल रुपुचक अस्पताल को शुरू करने के लिए एक डॉक्टर, 6 नर्स, 3 एएनएम और टेक्नीशियन को रखा जाएगा। वेंटिलेटर युक्त 2 बेड भी रुपुचक स्वास्थ्य उप केंद्र में इमरजेंसी के लिए रखने की व्यवस्था की जाएगी। मौके पर उपस्थित अडानी समूह के सीएसआर हेड सुबोध सिंह ने बताया कि विधायक अमित कुमार मंडल के तरफ से प्रयास किया जा रहा है। कि पूरे विधानसभा में स्वास्थ्य व्यवस्था ठीक हो जिसको लेकर अडानी समूह कंधे से कंधा मिला कर चल रहा है। सिविल सर्जन डॉ एसपी मिश्रा ने बताया कि विधायक अमित कुमार मंडल का सहयोग सदर हॉस्पिटल में विधायक निधि से सराहनीय रहा है। आने वाले दिन में रुपुचक अस्पताल को खोलने हेतु उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के संज्ञान में भी बात को रखा था। पथरगामा स्थित रुपुचक स्वास्थ्य उप केंद्र को 1 जून से शुरू किया जा सकता है। जिससे गोड्डा पूर्वी, पथरगामा, बसंतराय एवं महागामा के लोगों को काफी सहूलियत आने वाले दिनों में मिलेगी।
अमन राज:-
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें