Pakur News: झामुमो जिला अध्यक्ष श्याम यादव ने लगवाया कोरोना का टीका


ग्राम समाचार, पाकुड़। झामुमो जिला अध्यक्ष श्याम यादव के नेतृत्व में  देर शाम पाकुड़ जिला के 40 लोगो ने  टीका लगवाया। गौरतलब हो की झामुमो जिला अध्यक्ष श्याम यादव ने  वैक्सीन लगाने से पूर्व वैक्सिनेशन क्षेत्र का दौरा किया जहा वैक्सिनेशन लगवाने आए लोगो से भी जिला प्रशासन की ओर से की गई व्यवस्था की जानकारी ली,और कहा की पाकुड़ जिला में कोरोना की चेन तोड़ने में मुख्यतः पाकुड़ प्रशासन की अहम भूमिका रही है।साथ ही यहां के आम  लोगो का भी सराहनीय प्रयास रहा है। जिन्होंने शासन और प्रशासन पर अपना विश्वाश जताया है। वही अगर वैक्सीनेशन की बात करें तो पाकुड़ जिला के युवाओं में खासा उत्साह देखा गया है। श्री यादव ने कहा की वैक्सीन प्रभावी है सुरक्षित है एवं महामारी से बचने का सबसे प्रबल और अच्छा उपाय है । उन्होंने पाकुड़ के तमाम लोगों से अपील कि अपनी एवं आपने परिवार की सुरक्षा हेतु  आप अवश्य वैक्सीन लगाएं।झारखंड सरकार की सराहना करते हुए उन्होंने कहा की अब झारखंडी सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में फ़ैल रहे कोराेना महामारी पर विशेष ध्यान दिए हुए हैं। क्षेत्रों ।परिस्थिति के अनुसार अच्छे एवं आपात निर्णय लेने में किसी प्रकार की विलंब नही की जा रही है।सरकार आपके साथ है। वैक्सीन लगवाने वाले लोगों में उमर फारूक,प्रकाश सिंह, गोपाल कुमार मंडल,अनिल मिश्र,संजय कुमार,अमित कुमार सरकार,संजीव कुमार सरकार, प्रेम कुमार सहा,बबिता सरकार,बबलू सरकार,रितिक कुमार सरकार,रवि कुमार भगत,अविसेक कुमार सिन्हा, प्रिटिया राय,राजू प्रसाद भगत,हर्ष राज प्रशाद, सुरभा भगत,जयंती दासी,संतोष कुमार राय,प्रभास सरकार,राजा उपधाया,निशी कुमारी, ईशा भगत,गोविंद कुमार सिंह,मनेंद्र कुमार,सौम्या कुमारीh,तपश मंडल,राजीव कुमार,जवाहर सिंह, संजीत कुमार भगत,अविषेक पाण्डे,सुंदरम पांडेय,माना पांडे,तारक साहा,सहित 40 लोग मौजूद थे।

ग्राम समाचार, पाकुड़ राजकुमार भगत की रिपोर्ट।


Share on Google Plus

Editor - रंजीत भगत, पाकुड़

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें