Pakur News: डीसी ने पदाधिकारियों को दिया आवश्यक दिशा-निर्देश अमड़ापाड़ा के बीडीओ सह सीओ एवं थाना प्रभारी होंगे पुरस्कृत


ग्राम समाचार, पाकुड़। जिले के उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने देर शाम अपने आवासीय कार्यालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोविड-19 के नियंत्रण हेतु  आम नागरिकों को दूसरे डोज को लगाने तथा पंचायत स्तरीय स्वास्थ्य सर्वेक्षण टीम की कार्यशैली को बेहतर बना कर घर घर में जाकर प्रत्येक सदस्यों का सर्वे करने हेतु प्रेरित करने,कोरोना का संक्रमण ग्रामीण क्षेत्रों में ना हो, इसका हर संभव प्रयास करने का निर्देश दिया।जिले भर में 18+उम्र के व्यक्तियों को लगाए जा रहे टीका को लेकर उन्होंने अधिकारियों को कहा कि लाभार्थियों को वैक्सीन कार्ड अवश्य दिया जाय। जिसमें उनका नाम, पहले डोज की तारीख, दूसरे डोज की संभावित तारीख़, टीकाकरण केन्द्र की जानकारी स्पष्ट रुप से लिखा जाय। साथ ही साथ  उस कार्ड को वेबसाइट पर अपलोड भी कराया जाय।  बाहर आने वाले यात्रियों को हर संभव रोका जाय। उपायुक्त श्री चौधरी ने लॉकडाउन उल्लंघन के मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा कि  मानदंड के उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों पर सख्त होकर आपदा प्रबंधन अधिनियम आईपीसी के सुसंगत धाराओं के तहत करवाई करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने जिले में हो रहे शादी विवाह को  कोरोना संक्रमण के वाहक के रुप में देखने को कहा। उन्होंने गंभीरता से इंटर स्टेट, इंटर जिला तथा स्थानीय शादी समारोह में शामिल दोनों पक्षों के परिवारों को निश्चित रूप से कोविड-19 का टेस्ट करवाने का निर्देश स्थानीय पदाधिकारियों को दिया।उपायुक्त ने अमड़ापाड़ा प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, थाना प्रभारी को उनके द्वारा किए गए प्रयासों के लिए पुरस्कृत करने की बात कही। बैठक में पुलिस अधीक्षक मणिलाल मंडल, उप विकास आयुक्त श्री अनमोल कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी प्रभात कुमार, सिविल सर्जन डॉ रामदेव पासवान, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ० चंदन, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचल अधिकारी, सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी व अन्य उपस्थित थे।

ग्राम समाचार, पाकुड़ राजकुमार भगत की रिपोर्ट।


Share on Google Plus

Editor - रंजीत भगत, पाकुड़

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें