Pakur News: पाकुड़िया जर्जर यात्री शेड बड़ी दुर्घटना की ओर कर रहा है,इशारा


ग्राम समाचार, पाकुड़। पाकुड़िया प्रखण्ड मुख्यालय पाकुड़िया से 8 किलो मीटर दूर,बीचपहाड़ी पंचायत ग्राम रामघाटी के चांदनी चैाक पाकुड़िया राधानगर पी,डब्लु,डी रोड के निकट वर्षेा पूर्व निर्मित यात्री शेड पिछले कई सालों से पूर्णत जर्जर हो,बड़ी दुर्घटना की ओर साफ साफ कर रहा है इंगित । 30 मई को उक्त शेड के निकट ठहरे लोगों ने बताया कि,उक्त यात्री गृह 30 साल पहले पंचायत के सौजन्य से निर्माण हुआ था लेकिन, विगत 7,8 वर्षों से शेड काफी जर्जर हो चुका है। शेड का जंग लगा रड कभी भी भर भरा कर गिर सकता है उक्त शेड में  विभिन्न ग्रामीन इलाकों से लोग विशेष कर महिलाएं वच्चे नलहाटी रामपुरहाट हॉस्पीटल से लेकर पाकुड़िया दुमका पाकुड़ आदि जगह जाने के लिए बस पकड़ने हेतु बैठती हैं।पर,जर्जर शेड में ठहरना पूरा खतरा भरा है। लोगों पूछने पर बताया पंचायत के माध्यम गैर जरूरी काम कर दिया जाता है। जिसकी कोई सार्वजनिक उपयेाग न के बराबर है। लोगों ने   कहा,राधानगर पाकुड़िया रोड बनने के बाद इस चैाक पर बड़ी  संख्या में यात्री शेड में बैठते हैं । लोगेां ने कहा इन दिनों लॉकडाउन के कारण बसें बंद है । फिर कुछ लोग आराम करने तथा पानी पड़ने के समय बैठते हैं ।पर खतरा काफी है कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। लोगों ने उपायुक्त पाकुड़ से उक्त जर्जर शेड ध्वस्त कर नये शिरे से यात्री शेड निर्माण कराने की मांग की है ताकि,किसी बड़ा हादसा को टाला जा सके।

ग्राम समाचार, पाकुड़ राजकुमार भगत की रिपोर्ट।


Share on Google Plus

Editor - रंजीत भगत, पाकुड़

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें