Pakur News: साहिबगंज महिला थाना प्रभारी की आत्महत्या का उच्च स्तरीय जांच हो : कल्याण छात्रावास

 2 हफ्ते में निराकरण नहीं होने पर उग्र आंदोलन


ग्राम समाचार, पाकुड़। आदिवासी कल्याण बालक छात्रावास के केकेएम कॉलेज पाकुड़ के छात्रों ने साहिबगंज महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की के संदेहास्पद आत्महत्या पर खेद जताते हुए 2 मिनट का शोक सभा का आयोजन किया । छात्रों का कहना है कि उनके परिवार वालों के अनुसार रूपा तिर्की के शरीर के कई भागों में चोट के निशान को देख कर हत्या की आशंका जताई है ।जिसे देखते हुए हम सभी केकेएम कॉलेज के आदिवासी  कल्याण बालक छात्रावास के छात्र महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की की संदेहास्पद आत्महत्या का उच्च स्तरीय (सीबीआई) जांच की मांग करते हैं ।जिससे कि रूप तिर्की के परिवार को निष्पक्ष न्याय मिल सके । छात्रों ने हत्या के 2 दिन बीत जाने के बावजूद मुख्यमंत्री द्वारा किसी भी प्रकार की प्रतिक्रिया नहीं देने पर आक्रोश व्यक्त करते हुए उक्त घटना की जल्द से जल्द ठोस कदम उठाकर आत्महत्या की पर्दाफाश करने का मांग किया है । छात्रों ने कहा है कि आदिवासी बहुल राज्य में एक आदिवासी मुख्यमंत्री रहने के बावजूद आदिवासियों की अस्मिता के ऊपर हमला होना बहुत ही अफसोस और दुखद जनक घटना है ।अगर इस तरह के आदिवासियों का शोषण होता रहा तो आने वाले समय में आदिवासी बुद्धिजीवी एवं छात्र संगठन आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे । छात्रों ने कहां है उक्त घटना में मृतक के परिजनों द्वारा पंकज मिश्रा का भी नाम पर कतिपय शंका जाहिर किया है। ।छात्रों ने मुख्यमंत्री   से मांग की है कि जब तक उक्त घटना की जांच रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं किया जाता तब तक मिश्रा जी को पद से हटाया जाना चाहिए अगर 2 सप्ताह के भीतर उक्त घटना की उच्चस्तरीय जांच के लिए मुख्यमंत्री द्वारा संज्ञान नहीं लिया जाता है तो मजबूरन सड़क पर उतरना होगा ।मौके पर छात्रावास के उक्त छात्र सुलेधन हासदा, सुनील मुर्मू, नवीन हासदा, रामधनी टू डू , बरनेस  हेंब्रम रामचरण मरांडी ,बिनाय हेमरम आदि  शामिल थे.


Share on Google Plus

Editor - रंजीत भगत, पाकुड़

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें