Mohnabank News (Jamtara): टीकाकरण एवं कोविड रोकथाम जागरूकता हेतु प्रशिक्षण


ग्राम समाचार मोहनाबांक, जामताड़ा:

 ग्राम विकास विभाग के पहल पर सोशल ऑडिट यूनिट के माध्यम से कोविड-19 महामारी के चलते बढ़ रहे संक्रमण को देखते हु हुए ग्रामीण स्तर पर लोगों को इस बीमारी से बचाने के लिए ग्रामीण को जागरूक करने के लिए 24 मई को जामतारा जिले के जामतारा, फतेहपुर, नाला और कुंडहित प्रखंड के सोशल ऑडिट यूनिट के संसाधन व्यक्ति स्वयं सहायता समूह के लीडर महिलाएं मजदूर मंच एवं ग्राम निगरानी समिति के सदस्य को ऑनलाइन वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया l गुरजीत सिंह ने कहा कि कोरोनावायरस ग्रामीण इलाकों में फैलने से रोकना है और यह तभी संभव है जब हम ग्रामीण सभी लोग महामारी से बचने का कोशिश करेंगे, मास्क का उपयोग करेंगे, तभी सुरक्षित रहेंगेl कार्यक्रम में अमृतराज ने कहा कि टीकाकरण को लेकर अफवाहों में ना पड़े और टीकाकरण जरूर करावेंl उन्होंने ग्रामीण युवाओं से कहा कि लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करें और सरकार द्वारा सभी जारी निर्देश का पालन करें और अपने आपको अपने आसपास के लोगों को इस महामारी से बचाव बीटीटी बलदेव कोविड-19 के संबंध में बताया कि इसके लिए सहिया दीदी की टीम को गहन जांच सर्वे में लगाया जा रहा है जिससे गांव गांव में कोरोना संक्रमित व्यक्ति का पता लगाया जा सके और समय पर उनका इलाज हो सकेl उन्होंने किन किन परिस्थितियों में कोरोना का टीका नहीं लगाना चाहिए इनकी जानकारी दीl कोविड-19 कैसे होता है इसके लक्षण और इसके इससे रोकथाम के उपाय होम आइसोलेशन मास्क की अनिवार्यता एवं सामाजिक दूरी पर विस्तृत जानकारी दीl मौके पर पंचम प्रसाद वर्मा, बबुमनी मंडल, पंकज कुमार झा, जीवन नंदी स्वास्थ्य विभाग के कर्मी एवं अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।

      - राजकिशोर यादव, ग्राम समाचार मोहनाबांक.

Share on Google Plus

Editor - विवेक, जामताड़ा (झारखंड).

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें