Godda News: डीडीएमए की बैठक की गई




ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:-  उपायुक्त भोर सिंह यादव एवं पुलिस अधीक्षक वाईएस रमेश की संयुक्त अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार (DDMA) की समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में उपायुक्त के द्वारा जिले में कोरोना संक्रमण के बचाव एवं रोकथाम के लिए जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार समिति के सदस्यों के साथ विचार विमर्श कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। उपायुक्त के द्वारा जिले में संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिए गए कि जिले में कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु क्वॉरेंटाइन सेंटर में समुचित संसाधन उपलब्ध कराई जाए। साथ ही साथ आपदा प्रबंधन विभाग के द्वारा दी गई राशि का उपयोग विभिन्न प्रखंडों में किए जाए। DDMA की बैठक में उपायुक्त द्वारा विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा करते हुए संबंधित विभागों को कोविड-19 के बचाव एवं रोकथाम हेतु निविदा प्रकाशित करने के निर्देश दिए गए ताकि जल्द से जल्द कार्यों का संपादन किया जा सके। जिले में कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए निर्धारित दरों पर B/D- टाइप सिलेंडर, ऑक्सीजन पाइप लाइन कनेक्टर, रेगुलेटर, Humidifier की आवश्यकता को देखते हुए वेंडर्स से उपलब्धता के अनुसार संपर्क कर नियमानुसार क्रय करने की स्वीकृति सिविल सर्जन गोड्डा को प्रदान करने का निर्णय लिया गया। मौके पर उप विकास आयुक्त अंजलि यादव, सिविल सर्जन गोड्डा डॉ0 शिव प्रसाद मिश्रा, अपर समाहर्ता जुल्फिकार अली, अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा ऋतुराज अनुमंडल पदाधिकारी महागामा जीतेंद्र कुमार देव, कार्यपालक दंडाधिकारी सह जिला नजारत उप समाहर्ता मनोज कुमार, विधि शाखा प्रभारी सुजीत कुमार सिंह, डीएमएफटी के मैनेजर अमन भारद्वाज सहित अन्य पदाधिकारीगण मौजूद थे।


Share on Google Plus

Editor - बेनामी

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें