Godda News: चुप्पी तोड़ो स्वस्थ रहो अभियान का शुभारंभ किया गया







ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:-   गोड्डा जिला में ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से *चुप्पी तोड़ो स्वस्थ रहो अभियान* का शुभारंभ पेयजल एवं स्वछता विभाग के कार्यपालक अभियंता के द्वारा किया गया जिसमें जिले के सभी जलसहिया, प्रखंड कॉर्डिनेटर, डीपीएम जेएसएलपीएस, तेजस्वनी योजना के जिला कॉर्डिनेटर, समाज कल्याण विभाग, यूनिसेफ के सहयोगी, आईडीऐफ के सहयोग से वेविनार किया गया। पेयजल एवं स्वछता विभाग के कार्यपालक अभियंता के द्वारा उक्त बैठक में कार्यक्रम को कैसे सफल बनाया जाए और लोगों को किस प्रकार से जागरूक करे साथ ही समाज में फैली कुरूतियों को कैसे दूर करे इसपर विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।इस वेविनार में राज्य स्तर से यूनिसेफ की कंसलटेंट श्रेया के द्वारा *माहवारी स्वच्छता प्रबंधन* और इसके समुचित निपटान और रूरल एरिया में भ्रांतियां को कैसे दूर कर पाएंगे, समाज में कितना सुधार करना है सभी विभागों को कन्वेंशन मोड में किस प्रकार मिलकर समाज को सुधार सकते है स्लाइड के माध्यम से दिखाया गया। डीपीएम जेएसएलपीएस  सुशील दास ने कहा कि एसएचजी दीदी के माध्यम से गाँव में स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। इस कार्य मे जलसहिया को अहम किरदार दिया गया है। स्वच्छता के प्रति जागरूक करने जैसे अन्य बातों को विस्तार पूर्वक इस बैठक के माध्यम से संबंधित लोगों को जानकारी दी गई। बैठक में किशोरियों को सेनेटरी पैड के महत्व के बारे में बताने के लिए कहा गया। इस वेविनार में एसबीएम टीम के सभी कर्मी, यूनिसेफ आईडीऐफ के सभी कर्मी ने भाग लिया। उप विकास आयुक्त अंजलि यादव ने इस संबंध में कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य सभी किशोरियों और महिलाओं में माहवारी स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना तथा माहवारी स्वच्छता के प्रति व्यवहार परिवर्तन सुनिश्चित करना है। साथ ही माहवारी स्वच्छता कार्य योजना का निर्माण करना। इस वर्ष का थीम ''मेंस्ट्रुअल हाइजीन मैटर्स'' है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में किशोरियों एवं महिलाओं के साथ पूरे ग्राम पंचायतों एवं विद्यालयों को कार्यक्रम की जानकारी के साथ जागरूक कर जिम्मेदार बनाना और उन्हें प्रोत्साहित करना है। वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए पूरे राज्य में सीमित आवाजाही एवं प्रतिबंध के चलते अभियान को इस वर्ष भी डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से समुदाय तक पहुंचाने की पहल की जा रही है। यह कार्यक्रम तीन जून 2021 तक पूरे एक सप्ताह चलाया जाएगा।

Share on Google Plus

Editor - भूपेन्द्र कुमार चौबे

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें