Godda News: चक्रवाती तूफान व्यास को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट




ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:-  आज दिनांक 25.05.2021 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपायुक्त गोड्डा भोर सिंह यादव के द्वारा चक्रवाती तूफान यास को लेकर बैठक की गई। इस संबंध में उपायुक्त के द्वारा बंगाल की खाड़ी से उठने वाले चक्रवाती तूफान यास के संभावित खतरे को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा/महागामा, सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारियों, बिजली विभाग, सहित अन्य संबंधित पदाधिकारियों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया है। उपायुक्त ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की और सतर्क रहने का निर्देश दिया।उपायुक्त ने कहा कि चक्रवाती तूफान के कारण काफी तेज आंधी के साथ भारी बारिश होने की संभावना है। भारी बारिश के दौरान जान माल की सुरक्षा को लेकर पूरी सतर्कता बरतनी है। उन्होंने विद्युत विभाग के संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए ताकि आंधी तूफान से बिजली बाधित होने पर शीघ्र बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके। कच्चे मकान एवं बिना मकान के रहने वाले लोगों को सरकारी भवनों में सुरक्षित शिफ्ट करने का निर्देश दिया गया है ताकि चक्रवाती तूफान यास से किसी प्रकार जान-माल की क्षति नहीं हो। उपायुक्त ने कहा कि चक्रवाती तूफान यास उड़ीसा राज्य होते हुए झारखंड में प्रवेश करने की संभावना है, ऐसे में जिले में सतर्क रहने की आवश्यकता है। उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा ऋतुराज, अनुमंडल पदाधिकारी महागामा जीतेंद्र कुमार देव, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचल अधिकारियों को सतर्क रहने का निर्देश दिया| उपायुक्त  ने कहा कि चक्रवाती तूफान को लेकर लोग अनावश्यक अपने घरों से बाहर नहीं निकले इसको लेकर संबंधित अधिकारी आवश्यक निगरानी रखेंगे। ताकि लोगों को जानमाल की क्षति ना हो और लोग सुरक्षित रहें। उपायुक्त ने कहा कि तेज हवा और भारी बारिश के दौरान पेड,फूस की छत, गिर सकते हैं और तेज वर्षा के कारण जलजमाव की स्थिति बनेगी। इससे निपटने के लिए सम्बंधित विभाग मुस्तैद रहे। उन्होंने कहा कि सभी प्रखंडों और पंचायतों के अस्पताल को भी अलर्ट किया गया है। इन अस्पतालों में पर्याप्त संख्या में ऑक्सीजन सिलेंडर, दवाइयां, सुरक्षा उपकरण का स्टॉक करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि अस्पतालों में निरंतर बिजली की आपूर्ति बनी रहे इसके के स्वास्थ्य विभाग के द्वारा वैकल्पिक व्यवस्था किए जाएं ताकि विपरीत परिस्थितियों में निरंतर बिजली की आपूर्ति मौजूद हो एवं एंबुलेंस की सुविधा 24×7 घंटे उपलब्ध हो ताकि घटनास्थल पर राहत कार्य हेतु आवश्यक सामग्री सहित पीड़ितों को शीघ्र पहुंचाया जा सके। बैठक में सिविल सर्जन गोड्डा डॉ0 शिव प्रसाद मिश्रा, उप विकास आयुक्त गोड्डा, अंजलि यादव, अपर समाहर्ता गोड्डा जुल्फिकार अली, अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा एवं अनुमंडल पदाधिकारी महागामा के द्वारा भी यास चक्रवाती तूफान को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस बैठक में उपरोक्त के अलावे विभिन्न प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, MOIC, विभिन्न पंचायतों के मुखिया सहित संबंधित लोग मौजूद थे।

Share on Google Plus

Editor - भूपेन्द्र कुमार चौबे

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें