Godda News: उपायुक्त ने डेडीकेटेड कोविड अस्पताल ऊर्जानगर का औचक निरीक्षण किया



ग्राम समाचार गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:-   आज दिनांक 09.05.2021 को उपायुक्त गोड्डा  भोर सिंह यादव के द्वारा महागामा प्रखंड के अंतर्गत उर्जानगर अस्पताल में बनाए जा रहे डेडिकेटेड कोविड अस्पताल का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त के द्वारा ईसीएल के अधिकारियों को महागामा स्थित ऊर्जानगर अस्पताल में डेडिकेटेड कोविड अस्पताल में त्वरित गति से ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड की तैयारी करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ताकि जल्द से जल्द डेडिकेटेड कोविड अस्पताल का संचालन किया जा सके।डेडिकेटेड कोविड अस्पताल महागामा को आरंभ कराने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा कोविड रोगियों के उपचार में प्रयोग की जाने वाली सामग्रियों यथा- पेशेंट मॉनिटर-5 पीस, N-95 मास्क, नेबुलाइजर- 8 पीस, थ्री लेयर मस्क-1000 पीस, पीपीई किट-300 पीस, ग्लब्स- 1000 पीस, सेनीटाइजर (500ml)-20 बोतल, पल्स ऑक्सीमीटर-10 पीस, उपलब्ध कराया गया। उपायुक्त के द्वारा बताया कि डेडिकेटेड कोविड अस्पताल में जो भी कमियां रह गई है उसे यथा शीघ्र पूर्ण किए जाए। उपायुक्त के द्वारा अस्पताल में उपलब्ध बेड, ऑक्सीमीटर, ऑक्सीजन सिलेंडर की उपलब्धता, पानी, बिजली एवं शौचालय के साफ सफाई के समुचित प्रबंध कि जानकारी प्राप्त की गई। ज्ञात हो कि जिला प्रशासन के अथक प्रयास से ऊर्जानगर डेडिकेटेड कोविड अस्पताल में कुल 25 ऑक्सीजन बेड जल्द से जल्द आरंभ किए जाएंगे जिनकी सारी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए उपायुक्त ने बताया कि इन विकट परिस्थितियों में डेडिकेटेड कोविड अस्पताल के आरंभ होने से महागामा प्रखंड के समीपवर्ती सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमित मरीजों को राहत मिल सकेगी। उन्हे जिला मुख्यालय एवं अन्य राज्यों में अपने इलाज हेतु नहीं जाना पड़ेगा। सिविल सर्जन गोड्डा डॉ0 शिव प्रसाद मिश्रा, अनुमंडल पदाधिकारी महागामा जीतेंद्र कुमार देव के द्वारा भी डेडीकेटेड कोविड अस्पताल को आरंभ कराने लिए अस्पताल में उपलब्ध आवश्यक सामग्रियों की जांच की गई। मौके पर  संबंधित ईसीएल के कर्मी उपस्थित थे।


Share on Google Plus

Editor - भूपेन्द्र कुमार चौबे

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें