Godda News: सभी प्रखंडों में कोविड वैक्सीनेशन का कराया जा रहा है प्रचार प्रसार




ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:-  जिले के सभी 9 प्रखंडों में प्रचार वाहन के माध्यम से कोविड वैक्सीनेशन से संबंधित वृहत रूप से प्रचार प्रसार कराया जा रहा है। प्रचार वाहन के माध्यम से सभी प्रखंडों में आमलोगों को वैक्सीन लेने के बारे में जागरूक किया जा रहा है। प्रत्येक प्रखंडों में घूम-घूम कर कोविड वैक्सीनेशन से संबंधित जानकारी प्रचार वाहनों के माध्यम से लोगों को दी जा रही है। प्रचार वाहन पर लगाए गए कोरोना से संबंधित बैनर व लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों को वैक्सीन लगाने को लेकर जागरूक किया जा रहा है। इस संबंध में उपायुक्त भोर सिंह यादव ने कहा कि कोरोना की इस जंग में वैक्सीन बहुत जरूरी है। कोरोना को हराना है तो हम सभी को टीका जरूर लगाना है। वैक्सीनेशन के प्रति कोई भ्रम या असमंजस की स्थिति उत्पन्न न हो, इसके लिए प्रत्येक प्रखंडों में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा प्रचार वाहन के माध्यम से प्रचार-प्रसार कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना का टीका पूरी तरह सुरक्षित और कारगर है, यह संदेश लोगों के बीच अधिक से अधिक प्रेषित करने का प्रयास जिला प्रशासन लगातार कर रही है। उपायुक्त ने जिला वासियों से अपील करते हुए कहा कि अपनी बारी आने पर वेक्सीन अवश्य लगाएं एवं दूसरों को भी वैक्सीन के प्रति जागरूक करें। इस संबंध में सिविल सर्जन गोड्डा डॉ0 शिव प्रसाद मिश्रा ने कहा कि गोड्डा जिले के विभिन्न प्रखंडों में चिन्हित किए गए वैक्सीनेशन सेंटर पर 18 से 44 वर्ष के बीच कोविड वैक्सीनेशन की प्रक्रिया चल रही है। अतः गोड्डा जिलेवासियों से अपील है कि वे अपना पहचान पत्र वोटर आईडी/ आधार कार्ड एवं आवश्यक कागजातों के जरिए टीकाकरण के लिए स्वयं रजिस्ट्रेशन कराएं एवं उनके द्वारा जिले में चिन्हित किए गए नजदीकी टीकाकरण केंद्रों पर अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर टीकाकरण कराएं जाएं साथ ही साथ अन्य लोगों को टीकाकरण करने के लिए प्रेरित करें। ध्यान रहे कि लाभुक स्वत: रजिस्ट्रेशन करा कर ही टीकाकरण केंद्र पर टीकाकरण कराने जाएंगे। टीकाकरण सेंटर पर रजिस्ट्रेशन नहीं किए जाएंगे। जिन व्यक्तियों का पूर्व से रजिस्ट्रेशन होगा उन्हें ही टीकाकरण केंद्रों पर टीकाकरण कराने की अनुमति दी जाएगी। कोविन पोर्टल cowin.gov.in या आरोग्य सेतु एप्प पर कर सकते हैं पंजीकरण कोविड-19 टीकाकरण के लिए 18 से 44 आयुवर्ग के लोग कोविन पोर्टल cowin.gov.in या आरोग्य सेतु एप्प पर पंजीकरण कर सकते है।

Share on Google Plus

Editor - भूपेन्द्र कुमार चौबे

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें