Godda News: उपायुक्त ने लंबित वेतन और वैक्सीनेशन की समीक्षा बैठक की



ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:-  आज दिनांक 25.05.2021 को उपायुक्त गोड्डा भोर सिंह यादव के द्वारा जिले के विभिन्न विभागों के लंबित वेतन भुगतान एवं कोविड-19 के टीकाकरण को लेकर विस्तार पूर्वक विभाग बार समीक्षा की गई। बैठक में विभिन्न विभागों के लंबित वेतन भुगतान को लेकर उपायुक्त के द्वारा दिशा निर्देश दिए गए कि वैसे कर्मियों के जो जिला मुख्यालय सहित जिले के विभिन्न विभागों में कार्यरत है एवं उनके बेतन भुगतान पेंडिंग पड़े है उनका यथा शीघ्र भुगतान करते हुए उनकी सूची 29.05.2021तक विभाग वार उपलब्ध कराए जाएं ताकि लंबित भुगतान से संवंधित के कार्रवाई की जा सके ।महोदय के द्वारा बताया गया कि वैसे कार्यालय में लंबित वेतन भुगतान जो किसी न्यायालय के आदेश के कारण पेंडिंग पड़े हैं उस संबंध में महोदय के द्वारा जानकारी दी गई कि संबंधित विभागों के द्वारा पत्र भेजकर उनका जहां तक हो सके लंबित वेतन भुगतान यथाशीघ्र किए जाएं ताकि कोरोना के इस दौर में संबंधित कर्मियों पर किसी भी प्रकार की आर्थिक दबाव न पड़े। उपायुक्त के द्वारा कोविड वैक्सीनेशन को लेकर भी लेकर भी सभी विभाग के पदाधिकारियों एवं कार्यालय कर्मियों को निर्देश दिए गए कि वैसै विभाग के कर्मियों जो भयानक बीमारी से ग्रसित है उन्हें डॉक्टर की उचित सलाह लेकर कोरोना की वैक्सीन का अवश्य लें यह जिले के सभी कर्मियों के लिए आवश्यक है। कोरोना वैक्सीन ही एकमात्र ही उपाय है जो कोरोना जैसे भयानक संक्रमण से निजात दिला पाएगा। किसी भी प्रकार का नि:संंकोच करते हुए कोरोना का टीका अवश्य लें और अपने परिवार को भी कोरोना के टीकाकरण के लिए प्रेरित करें ।उन्होंने बताया कि समाहरणालय की वैसे कर्मियों जिनके द्वारा अभी तक वैक्सीन नहीं लिए गए हैं वे अपना एवं अपने परिवार के साथ समाहरणालय परिसर में लगाए गए टीकाकरण केंद्र में उपस्थित होकर टीकाकरण अवश्य करा लें। मौके पर उप विकास आयुक्त अंजलि यादव, सिविल सर्जन गोड्डा डॉक्टर शिव प्रसाद मिश्रा, अपर समाहर्ता गोड्डा जुल्फिकार अली, अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा ऋतुराज, अनुमंडल पदाधिकारी महागामा जीतेंद्र कुमार देव, जिला नजारत उप समाहर्ता मनोज कुमार, आपदा प्रबंधन प्रभारी सभी शाखा प्रभारी सुजीत कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी गोड्डा अभय कुमार, संबंधित प्रखंडों की प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी, सभी कार्यालयों के प्रधान सहित अन्य कर्मी मौजूद थे।

Share on Google Plus

Editor - भूपेन्द्र कुमार चौबे

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें