Pakur News: पलाश होम डिलीवरी मोबाइल एप का शुभारंभ किया गया




ग्राम समाचार, पाकुड़ ब्यूरो रिपोर्ट:-   मंगलवार को समाहरणालय के सभागार में राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने झारखण्ड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी द्वारा संचालित पलास होम डिलेवरी मोबाइल एप का शुभारंभ किया। एप उद्घाटन के मौके पर उपायुक्त कुलदीप चौधरी, एसपी मणिलाल मंडल, डीडीसी अनमोल कुमार सिंह, विशेष कार्य पदाधिकारी कुमार गौतम, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन, जेएसएलपीएस के डीपीएम प्रवीण मिश्रा सहितअन्य मौजूद थे। एप के शुभारंभ के मौके पर मंत्री आलमगीर आलम ने बताया कि झारखण्ड के 24 जिलों के लोग घर बैठे पलास एप के जरिये मसाला दाल आटा साबुन खाने के सामान सहित लगभग 40 उत्पादों की खरीददारी कर सकेंगे।ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि ग्रामीण विकास विभाग ने राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत गाँव की महिलाओं को स्वावलम्बी एवं स्वरोजगारी बनाने का काम किया है।मंत्री ने कहा की सखी मंडल से जुड़ी 2 लाख महिलाओं को रोजगार से जोड़ने का काम किया गया। उन्होंने कहा कि पलास एप से लोगो को घर बैठे खरीददारी का अवसर मिलेगा। एप शुभारम्भ के मौके पर एसभीईपी परियोजना का भी शुभारम्भ ग्रामीण विकास मंत्री ने किया। वहीं लिट़्टीपाड़ा विधायक दिनेश विलियम मरांडी ने कहा कि रोजगार मिलने से गांव की महिलाओं में बहुत खुशी है। सरकार का यह बड़ी सराहनीय उपलब्धि है जिससे गांव के लोगों को रोजगार मिले और उनके बच्चों का पालन पोषण भी हो सके। इससे ग्रामीण परिवारों की आर्थिक स्थिति में काफी सुधार आएगा। उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने कहा कि महिला समूहों द्वारा उत्पादित खाद्य सामग्रियों व उनके द्वारा संचालित किराना दुकान की सामग्रियों की होम डिलीवरी मोबाइल एप के माध्यम से सेवा का लाभ ले सकते हैं। महिला समूहों द्वारा दी जाने वाली एप सेवा के माध्यम से ग्राहक घर बैठे खाद्य सामग्री व किराना दुकान की सामग्रियों को क्रय कर सकते हैं,जिससे बाजारों में होने वाले अनावश्यक भीड़ को भी नियंत्रित किया जा सकेगा। जेएसएलपीएस के डीपीएम प्रवीण मिश्रा ने बताया कि एसभीईपी परियोजना पाकुड जिले के महेशपुर एवं सदर प्रखंड में शुरू होगा और स्वरोजगार के लिए इस परियोजना में 5 करोड़ 96 लाख रुपये खर्च किये जायेंगे।

राजेश पांडे:-

Share on Google Plus

Editor - बेनामी

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें