Godda News: बिहार ले जाया जा रहा 70 पेटी अंग्रेजी शराब जप्त





ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- आज शनिवार 8 मई को गोड्डा जिले के आबकारी विभाग को आज एक बड़ी सफलता हाथ आ गई है| मिली गुप्त सूचना के आधार पर उत्पााद अधीक्षक अवधेश सिंह ने उत्पाद निरीक्षक मनोज सिंह और उत्पाद आरक्षी के साथ औचक छापामारी कर पथरगामा के बास्की नाथ पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवा रहे टाटा 407 संख्या डब्ल्यूबी 65 ए 3454 पर 70 बोरा वॉल पुट्टी के नीचे छुपा कर रखे गए गोवा निर्मित 70 पेटी 180 एम एल के रॉयल ब्लो को जप्त कर लिया जब्ती के दौरान वाहन के चालक के ज्योतिष मंडल और खलासी सुरेश महतो को भी गिरफ्तार कर लिया गया चालक ज्योतिष मंडल ने बताया की उससे ट्रक में वॉल पुट्टी लदे होने की बात कह कर पथरगामा से  कहलगाँव पहूँचाने के लिए कहा गया था| उत्पाद अधीक्षक नेे बताया गोवाा में ड्यूटी टैक्स नहीं लगती है इसलिए वहां इसकी कीमत लगभग ₹100000 है, जबकि बिहार पहुंचते ही इसकी कीमत  ₹400000 से अधिक हो जाएगी| उन्होंने बताया कि बहुत दिनों से इस अवैध कारोबार की सूचनाा उन्हें मिल रही थी| लगातार कोशिश किया जा रहा था तब कहीं आज सफलता हाथ आई|

Share on Google Plus

Editor - बेनामी

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें