Godda News: कोविड-19 में प्रतिनियुक्त नोडल पदाधिकारी के साथ विचार विमर्श किया गया

 *सूचना भवन, गोड्डा*

====================

*जिला जनसम्पर्क कार्यालय*

====================

*प्रेस विज्ञप्ति संख्या-512*

*दिनांक :- 22/05/2021*

===================



ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:-   आज दिनांक 22.05.2021 को उपायुक्त गोड्डा भोर सिंह यादव एवं पुलिस अधीक्षक गोड्डा वाई एस रमेश के द्वारा संयुक्त रूप से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले में कोविड -19 में प्रतिनियुक्त किए गए नोडल पदाधिकारी के साथ विचार विमर्श किया गया। आपदा प्रबंधन प्रभारी सह विधि शाखा प्रभारी सुजीत कुमार सिंह के द्वारा जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के बचाव व रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा उठाए गए आवश्यक कदम एवं जिला प्रशासन की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला गया। उन्होंने बताया कि गोड्डा जिले के अंतर्गत कोरोना वायरस के संक्रमण के बचाव एवं रोकथाम के लिए आवश्यक गतिविधियों को लेकर विभिन्न कोषांगों का गठन किया गया था।उक्त कोषांगों के वरीय/ प्रभारी पदाधिकारियों के द्वारा किए गए कार्यों की विस्तृत जानकारी उपायुक्त द्वारा ली गई एवं संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। बैठक में विभिन्न कोषांगों के वरीय/ प्रभारी पदाधिकारियों के द्वारा क्रमशः अपने अपने विभागों में किए गए कार्यों की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला गया साथ ही उनके द्वारा कोविड संक्रमण की संभावित तीसरी लहर के मद्देनजर आवश्यक तैयारियों की के बारे में अहम जानकारियां प्रदान की गई। उपायुक्त कोविड संक्रमण की संभावित तीसरी लहर के मद्देनजर आवश्यक तैयारियों को ध्यान मे रखते हुए आवश्यक तैयारियां पूरी करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों व चिकित्सकों की टीम को दिया। उपायुक्त ने तीसरी लहर से बच्चों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए विशेष तैयारियों के अलावा ऑक्सीजन सप्लाई और उसकी उपलब्धता को लेकर प्राथमिकता के आधार पर कार्य करने के निदेश दिए। बैठक में उपायुक्त ने कोविड संक्रमण से जुड़े विभिन्न विषयों पर विस्तृत पूर्वक चर्चा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने के लिए निदेशित किया ताकि लोगों को आवश्यक सुविधाएं सुलभ तरीके से तय समय सीमा के अनुसार उपलब्ध कराई जा सके। साथ ही महोदय ने कोरोना संक्रमण के तीसरे लहर के अलावा इससे जुड़े विभिन्न बिन्दुओं पर विस्तृत समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निदेशित किया कि कोविड-19 के वैक्सीनेशन कार्यों में तेजी लाएं। उपायुक्त ने कहा कि कोरोना का दूसरा वेब अभी भी समाप्त नही हुआ है अतः इस दौर में सभी को और भी सतर्क रहने की आवश्यकता है एवं राज सरकार के निर्देश के अनुरूप जिले में लॉकडाउन का अनुपालन बेहतर तरीके से किए जाए। उन्होंने बताया जिले में बहुत सारे जगहों में ऐसा देखा जा रहा है कि अभी भी लोग मास्क का उपयोग सही तरिके से नहीं कर रहे हैं उन सभी लोगों से मेरी अपील है कि जब भी आप घरों से बाहर निकले मास्क का उपयोग अवश्य करें। बैठक में पुलिस अधीक्षक गोड्डा वाई एस रमेश के द्वारा वैक्सीनेशन को लेकर आवश्यक जानकारियां प्रदान की गई उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन की टीम के द्वारा वैक्सीनेशन की प्रक्रिया लगभग पूर्ण हो गई है और वैसे लोग जो बचे हुए हैं वे वर्तमान में अन्यत्र जगह पर हैं। संबंधित विभाग के द्वारा उन्हें भी वैक्सीनेशन की प्रक्रिया पूर्ण कर लेने के निर्देश दिए गए ।उन्होंने बताया कि वैक्सीन लगाना हम सभी के लिए जरूरी है बाकी बचे पुलिस की टीम अपने परिवार के साथ चिन्हित किए गए टीकाकरण केंद्रों में टीकाकरण करा सकते हैं। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में उप विकास आयुक्त अंजलि यादव, सिविल सर्जन गोड्डा डॉ0 शिव प्रसाद मिश्रा, अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा ऋतुराज ,अनुमंडल पदाधिकारी महागामा जीतेंद्र कुमार देव, विधि आपदा प्रबंधन प्रभारी सह विधि शाखा प्रभारी श्री सुजीत कुमार सिंह, सामाजिक सुरक्षा पदाधिकारी अनिल टुडू, जिला आपूर्ति पदाधिकारी गोड्डा वासुदेव प्रसाद ,जिला जनसंपर्क पदाधिकारी गोड्डा अभय कुमार, सहित अन्य पदाधिकारी गण मौजूद थे।



Share on Google Plus

Editor - भूपेन्द्र कुमार चौबे

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें