Dumka News: कोविड-19 से जुझने के लिए आर एस एस ने कसी कमर

ग्राम समाचार, दुमका ब्यूरो रिपोर्ट:-  मधुसूदन बापट स्मृति न्यास के तत्वाधान में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ दुमका के स्वयंसेवकों के द्वारा इस वैश्विक महामारी कोविड-19  के समय पूरे दुमका जिला में सेवा कार्य किया जा है।  जैसे दवा आपके द्वार, मरीज के परिजन को निःशुल्क भोजन, जागरूकताअभियान, ऑक्सीजन की व्यवस्था आदि।इस हेतु राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। आप सभी बंधु फ़ोन द्वारा यथा संभव  सहायता लेने की कृपा करेंगे। दुमका नगर के लिए दवा आपके द्वार तक  का संचालन इन लोगों ने संभाल रखा है|

१.तपन 7004474580, 

२.पुरुषोत्तम 9934076868 , 

३.आशिष  8207895106, 

४.कुंदन  7004000953, 

५.विशाल गुप्ता 8789994602  

और भोजन व्यवस्था के  लिए 

१.आशीष साह  9693921392, 

२.अवधेश 9955382695 

३.मिथिलेश 7488178849  

४. मनीष 9113329863।

 इन सभी सेवा कार्यों में नगर के करीब 30 स्वयंसेवक उपलब्ध रहेंगे। जिले भर का समन्वय के रूप में जिला सेवा प्रमुख कपिलदेव गण 9534131510,सह जिला कार्यवाह  प्रकाश 6202805866   संतोष मंडल 7004737114 सिद्धार्थ जी 7004043688 । जिला कार्यवाह मनोज गुप्ता ने यह बयान जारी कर बताया कि उपरोक्त नंबर पर फ़ोन कर सुविधा ले सकते । वैसे मरीज जो दवा खरीदने में अक्षम है उन्हें निःशुल्क दवा उपलब्ध कराया जाएगा और जो होम कोयरन्टीन में हैं और भोजन बनाने में असमर्थ है या जो मरीज के परिजन  अस्पताल में है उन्हें निःशुल्क भोजन उपलब्ध कराया जाएगा तथा रामगढ़ और जामा में निःशुल्क एम्बुलेंस सुविधा भी है जो राजू पुजहर (6202699979) इसकी व्यवस्था देख रहे है। 


Share on Google Plus

Editor - भूपेन्द्र कुमार चौबे

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें