Chandan News: बिहार झारखंड बॉर्डर स्थित दर्दमारा में लगातार चल रहे कोविड जांच

ग्राम समाचार,चांदन,बांका। झारखंड बिहार की सीमा स्थित दर्दमारा में गुरुवार को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चांदन की प्रभारी एके सिन्हा के निर्देश पर कोविड-19 जांच किया जा रहा है। जिसमें मुख्य रूप से आयुष चिकित्सक भोलानाथ गोराई, डॉ रमेश कुमार, लेव टेक्नीशियन चंदन कुमार, फार्मासिस्ट सुशील कुमार, x-ray टेक्निशियन कमलेश कुमार, सी एच ओ दीपक शांडिल्य के द्वारा रोड पर चल रहे राहगीरों को चांदन थाना पुलिस के मदद से एंटीजन किट के द्वारा कोविड-19 जांच में कुल 301 

लोगों का जांच किया गया, जिसमें 16 पॉजिटिव केस पाया गया। जिसे लेकर बेहतर जांच ट्रूनेट में 10 एवं आरटी पीसीआर में 50 सैंपल बांका भेजा गया। जिसकी जांच रिपोर्ट 72 घंटे के बाद पुष्टि की जाएगी। जहां 16 पॉजिटिव राहगीरों को उचित सलाह देते हुए बताया कि सभी अपने-अपने घरों मे होम क्वारन्टीन के साथ सोशल डिस्टेंस बनाए रखना है। इस जांच में वैसे लोग शामिल हैं जो झारखंड में विभिन्न वाहनों से उतरकर बिहार की सीमा में प्रवेश कर अपने अपने घर को जा रहे थे इसमें लगभग सभी लोग बड़े-बड़े महानगरों से काम बंद हो जाने के कारण वापस अपने 

घर आ रहे थे। इस मौके पर चिकित्सक के अलावा समुदाय स्वास्थ्य केंद्र की अन्य कर्मी मौजूद थे।जबकि लोगों को शारीरिक दूरी का पालन कराने और मास्क लगाने की देखरेख में इस पूरी टीम का नेतृत्व बीडीओ दुर्गाशंकर द्वारा भी किया जा रहा था। बताया गया कि पहली बार सीमा पर इस प्रकार का जांच अभियान चलाया गया। इसी बीच समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चैनल में 18 प्लस उम्र वाले व्यक्तियों का कोविड-19 की 

वैक्सीनेशन किया गया। जिसमें प्रथम डोज के रूप में दक्षिणी बार्णे के न्यू पैक्स अध्यक्ष हेमराज कुमार यादव के साथ भैरोगंज के समाजसेवी छोटे लाल भगत, सीमेंट एजेंसी कैलाश यादव, सुभाष बरनवाल इत्यादि ने बड़े हर्ष के साथ कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु टीका लगवाया। और बताया कि यह टीका सभी लोगों को जागरूकता दिखाते हुए वैक्सीनेशन कराना उचित है। 

उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन,बांका।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें