Chandan News: लॉक डाउन का सख्ती से पालन करा रही कटोरिया पुलिस, बाइक चालकों में मचा हड़कंप

ग्राम समाचार,चांदन,बांका। वैश्विक महामारी को लेकर सरकार द्वारा लगाएं गए लॉकडाउन को पालन कराने हेतु बांका एसपी अरविंद कुमार गुप्ता के निर्देश पर कटोरिया पुलिस थानाध्यक्ष नीरज तिवारी के नेतृत्व में अवर निरीक्षक महेश कुमार झा दल बल के साथ एवं महिला पुलिस के द्वारा सुबह से ही कटोरिया चौक पर बेवजह सड़क पर चलने वाले बाइक सवारीयों को कड़ी हिदायत देते देखा गया एवं रोड पर चलने वाले बाइक सवारों के लाॅक डाउन के दौरान बाहर निकलने का कारण पूछा गया, कुछ बात नहीं बताने वाली बाइक चालकों से जुर्माना वसूला गया। इस बीच 

रोक रोक कर बाइक की तलाशी ली गई जिसमें आवश्यक कागजात के साथ ड्राइविंग लाइसेंस, हेलमेट, इंश्योरेंस इत्यादि की जांच करते देखा गया। इस बीच आवश्यक कागजात की गड़बड़ी पाए जाने वाले का बाइक को अपने कब्जे में लेते हुए कटोरिया थाना पहुंचाया गया। इसी क्रम कटोरिया चौक होते हुए सुलतानगंज भागलपुर की ओर गुजरने वाले वाहनों को भी रोक रोक कर आवश्यक जांच करते देखा गया। जिलाधिकारी बांका के आदेश पर लॉकडाउन का प्रोटोकॉल को कटोरिया बाजार के दुकानदारों ने बखुबी पालन करते हुए स समय दुकान बंद कर रखा है। जिसमें मुख्य रूप से बेलहर प्रक्षेत्र कटोरिया एसडीपीओ प्रेमचंद सिंह की अहम भूमिका बाजार बंद कराने में देखा गया। वही चांदन थाना 

क्षेत्र के आनंदपुर ओपी अंतर्गत भैरोगंज बाजार में दुकानदारों एवं ग्राहकों ने लॉक डाउन की धज्जियां उड़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है। यदि आनंदपुर पुलिस मुस्तैदी से स समय पर बाजार में लॉक डाउन का पालम कराते तो जरूर लॉक डॉन की धज्जियां उड़ाने में अंकुश लग जाती। जिससे कोरोना संक्रमण का खतरा से बचा जा सकता है। हालांकि आनंदपुर पुलिस के द्वारा बाइक चेकिंग में वृद्धि देखी गई है। बगैर मास्क लगाए रोड पर चलने वाले बाइक सवारियों से जुर्माना वसूलने में कोई कसर नहीं छोड़े जा रहे हैं। जिससे बाइक चालकों में हड़कंप मचा हुआ है। इधर बिहार में कोरोना संक्रमण कि रफ्तार में आई कमी को देखते हुए बिहार सरकार द्वारा लॉकडाउन 1 जून तक बढ़ा दी गई है। 

उमाकान्त साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन,बांका।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें