ग्राम समाचार,चांदन (बांका)। चांदन थाना के आनन्दपुर ओपी क्षेत्र पीलुवा जंगल से भारी मात्रा में अमोनियम नाइट्रेट विस्फोटक पदार्थ बरामद हुआ। बताते चलें कि, गुप्त सूचना के आधार पर 13 मई गुरुवार को बांका जिले के नक्सल प्रभावित आनंदपुर ओपी क्षेत्र के असोढ़ा पंचायत के पिलुआ देहवारा जंगल से भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ की अमोनियम नाइट्रेट बरामद हुआ है।
बरामद अमोनियम नाइट्रेट लगभग 90 किलो के करीब प्लास्टिक की बोरी में जमीन के नीचे छिपा कर रखा गया था।आशंका जतायी जा रही है कि, किसी बड़े घटना को अंजाम देने की फिराक से ही अमोनियम नाइट्रेट की बड़ी खेप नक्सली संगठन द्वारा यहां मंगायी गयी थी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
छापेमारी अभियान का नेतृत्व एएसपी अयोध्या सिंह के नेतृत्व में एसडीपीओ प्रेमचंद सिंह, एस एस बी 16 कंपनी के बटालियन एसएसबी इंस्पेक्टर इमाना और लुक्चुक आवु, अमित कुमार वगैरह सहित पुलिस अन्य एसएसबी के जवान मौजूद रहे थे। जिसे कब्जे में लेकर बांका पुलिस मामले की जांच में जुट गई।
उमाकान्त साह,ग्राम समाचार संवाददाता, चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें