Nala News (Jamtara)बीडीओ ने पंचायत सचिवों के साथ की बैठक, दिए कई दिशा निर्देश

 ग्राम समाचार नाला ,जामताड़ा: नाला प्रखंड सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी कौशल कुमार ने कोविड-वैक्सीनेशन तथा प्रधानमंत्री आवास को लेकर सभी पंचायत सचिवों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने सभी पंचायत क्षेत्र में सत -प्रतिशत लक्षित लोगों को कोविड-वैक्सीनेशन से आच्छादित करने का निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि 15वें वित्त आयोग की राशि से कोविड-के प्रचार- प्रसार तथा इसके नियंत्रण को लेकर किए जाने वाले विभिन्न कार्य हेतु 10% की राशि खर्च की जा सकती है। उन्होंने सभी पंचायत सचिवों को निर्देशित करते हुए कहा कि मनरेगा के अंतर्गत कार्यरत सभी मजदूरों को कोविड-वैक्सीनेशन से आच्छादित अनिवार्य रूप से करें। वहीं प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत  रजिस्ट्रेशन कराने को लेकर कई आवश्यक दिशा- निर्देश दिए। उन्होंने सभी प्रधानमंत्री आवास स्वीकृति हेतु लंबित कार्यों को अपडेट करने का निर्देश दिया। मौके पर सुरेंद्र हेम्ब्रम , सुबल शर्मा ,प्रधान सहायक सुखदेव दास, सीआरपी नित्यानंद गोराई, सुखमय घोष ,कमल किशोर महतो ,बलराम मंडल ,मंगलमय मंडल सहित अन्य पंचायत सचिव मौजूद थे।

   


  - मधुमिता कुमारी, ग्राम समाचार नाला (जामताड़ा) . 


Share on Google Plus

Editor - विवेक, जामताड़ा (झारखंड).

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें