Rewari News : बाल भवन में राज्य स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया गया

रेवाड़ी, 17 अप्रैल। एससी-एसटी एंप्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन ऑफ बीएसएनल हरियाणा सर्किल द्वारा आज बाल भवन में राज्य सम्मेलन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में सहकारिता व अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री डॉक्टर बनवारी लाल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। जिसमें लोगों को सरकार के द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में बताया।



डॉ बनवारी लाल ने कहा कि राज्य का समुचित विकास तभी संभव है, जब पिछड़े, वंचित और संसाधन विहीन लोगों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचे। राज्य सरकार ने अनुसूचित जाति एवं पिछड़े वर्ग के लोगों के उत्थान के लिए कई योजनाएं चला रही है। उन्होंने कहा कि सरकार अनुसूचित जाति एवं पिछडा वर्ग के बुनियादी विकास पर ज्यादा जोर दे रही है, ताकि इस वर्ग के लोग शिक्षित और स्वावलंबी होकर अपनी आने वाली पीढ़ी के लिए भी मार्ग प्रशस्त कर सकें। सहकारिता मंत्री ने कहा कि प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहरलाल के नेतृत्व में भाजपा सरकार गरीबों के लिए कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार अंत्योदय के सिद्धांत पर कार्य कर रही है ताकि समाज की अन्तिम पंक्ति में खड़े गरीब व्यक्ति को पूरा लाभ मिले। उन्होंने कहा कि सबका साथ-सबका विकास और सबका विश्वास हमारी सरकार की नीति है। कार्यक्रम में लोगों को कोविड-19 भयानक बीमारी के बारे में जागरूक किया। साथ ही लोगों को मास्क व 2 गज की दूरी अपनाने के लिए प्रेरित किया।
Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें