Rewari News : पुलिस ने जुंआ खेलने के मामले मे 4 आरोपियो को किया गिरफतार, 6390/- रुपए किए बरामद

थाना सदर रेवाडी पुलिस ने पुलिस अधीक्षक रेवाडी के दिशानिर्देशानुसार जुंआ खेलने वालो के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 4 आरोपियो को गिरफतार करके उनके कब्जा से कुल 6390/-रुपए बरामद किए है। गिरफतार किए गए आरोपियो की पहचान रेवाडी के बिकानेर निवासी सजंय  गांव गंगायचा अहिर निवासी कृष्ण कुमार, दयान्नद व सुभाष के रुप मे हुई है। जांचकर्ता ने बतलाया की पुलिस को सुचना मिली की बस अड्डा बिकानेर पर 3-4 व्यक्ति सरेआम जगह पर पैसे लगाकर ताश के पत्तो के साथ जुआ खेल रहे है। पुलिस ने मिली सुचना पर रैडिंग पार्टी तैयार करके बस अड़्डा बिकानेर पहुंचे तो वंहा पर 4 व्यक्ति ताश के पत्तो के साथ जुंआ खेल रहे थे। पुलिस ने चारो व्यक्तियो को काबू करके उनके नाम पते पुछे तो उनमे से एक ने अपना नाम कृष्ण कुमार पुत्र रामेश्वर दयाल निवासी गंगायचा अहीर बतलाया, दुसरे व्यक्ति ने अपना नाम दयानन्द पुत्र चेतराम निवासी गंगायचा अहीर बतलाया, तीसरे व्यक्ति ने अपना नाम सुभाष पुत्र साधुराम निवासी गंगायचा अहीर बतलाया व चौथे व्यक्ति ने अपना नाम संजय पुत्र प्रेमचन्द निवासी बिकानेर बतलाया। उनकी तलाशी ली तो उनके पास कुल 6390/- रुपए व ताश के पत्ते बरामद हुए। पुलिस ने चारो आरोपियो के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके चारो आरोपियो को गिरफतार कर लिया है। बाद कार्यवाही सभी आरोपियो को पुलिस बेल पर छोडा गया है।


वर्ष 2012 मे एक युवक से 78000/- रुपए, मोबाईल फोन व महेन्द्रा ट्रैक्ट्रर छीनकर ले जाने के मामले मे एक ओर उद्घोषित करार अपराधी को किया गिरफतार-



थाना रोडहाई पुलिस ने वर्ष 2012 मे एक युवक से ट्रैक्टर के आगे बोलरो गाडी लगाकर 78000/- रुपए, मोबाईल फोन व महिन्द्रा ट्रैक्टर छीनकर ले जाने के मामले मे एक उद्धोषित करार अपराधी को प्रोडैक्शन वारंट पर गिरफतार करके 2 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है। उक्त आरोपी किसी अन्य मामले मे अलवर जेल मे बन्द था। गिरफतार किए गए उद्घोषित अपराधी की पहचान मेवात जिला के रिठड निवासी मुनाफ के रुप मे हुई है। जांचकर्ता ने बतलाया की शिकायतकर्ता प्रदीप निवासी गुरावडा ने पुलिस को अपनी दी हुई शिकायत मे बतलाया की वह दिनांक 17 अप्रैल 2012 को वह अपना अनाज बेचकर रेवाडी मण्डी से गांव गुरावडा ट्रैक्टर लेकर वापिस आ रहा था तब पाल्हावास के नजदिक पहुंचा तो एक बोलरो चालक ने अपनी गाडी पिछे से लाकर मेरे ट्रैक्टर के सामने रोक दी ओर गाडी मे 2-3 युवको ने उतरकर मुझे ट्रैक्टर से निचे उतार लिया ओर मेरे हाथ पैर बांधकर मुझे गाडी मे डाल दिया तथा मेरी जेब से 78000/- रुपए, मोबाईल फोन व ट्रैक्टर छीनकर भाग गए तथा मुझे रेलवे लाईन के साथ गड्डे मे डाल दिया। पुलिस ने शिकायतकर्ता की शिकायत पर मुकद्मा दर्ज करके जांच शुरु कर दि थी। जांच के दोरान पुलिस ने मामले मे सलिंप्त 6 आरोपियो का पता लगाकर पहले हि गिरफतार करके न्यायिक हिरासत मे भेज दिए गए थे तथा मामले मे सलिंप्त सातंवा आरोपी मुनाफ पुत्र सांगीर निवासी रोहताड जिला मेवात की गिरफतारी ना होने पर अदालत से उद्धोषित अपराधी धोषित करवाया गया था। पुलिस ने मामले मे कार्यवाही करते हुए मामले मे उद्धोषित अपराधी मुनाफ पुत्र सागीर निवासी रिठड जिला मेवात को प्रोडैक्शन वांरट पर गिरफतार करके अदालत से 2 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया है तथा आरोपी को एक अन्य मुकद्मे मे भी गिरफतार किया है।

  

14 वर्षीय नाबालिक के साथ दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफतार-


थाना सदर रेवाडी पुलिस ने 14 वर्षीय नाबालिक लडकी के साथ दुष्कर्म करने के मामले मे कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को गिरफतार किया है। जांचकर्ता ने बतलाया की सदर थाना क्षेत्र मे रहने वाले शिकायतकर्ता ने अपनी पुलिस मे दि हुई शिकायत मे बतलाया की गत 15 अप्रैल को उसकी 14 वर्षीय नाबालिक बेटी गांव मे हि अपनी मोसी से मिलने के लिए गई थी तो रास्ते मे एक युवक ने उसे पकड लिया ओर खण्डर मकान के अन्दर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया ओर कहा की किसी को बताया तो तुझे जान से मार दूंगा। पुलिस ने पिडिता लडकी के पिता की शिकायत पर मामला दर्ज करके जांच शुरु कर दि थी। पुलिस ने शुक्रवार को मामले मे सलिंप्त आरोपी को गिरफतार कर लिया है।

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें