Godda News: बसंतराय थाना में शांति समिति की बैठक की गई


ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- गोड्डा जिला के बसंतराय थाना परिसर में सोमवार को रामनवमी पर्व के मद्देनजर शांति समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता सीओ सह प्रभारी बीडीओ मुंशी राम ने की। मौके पर बसंतराय थाना प्रभारी रोशन कुमार मौजूद रहे। इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधियों तथा गणमान्य जनों से रामनवमी पर्व पर विधि व्यवस्था के साथ साथ तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण के बीच पर्व मनाने पर चर्चा की गई। बीडीओ ने कहा कि विगत वर्ष की तुलना में इस वर्ष कोरोना संक्रमण के फैलने की रफ्तार तेज है। मृत्यु दर भी अधिक है। ऐसे में जुलूस निकालने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इस बात को जनहित में समझने की जरूरत है। कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन करना होगा तथा अधिक से अधिक लोगों को कोरोना वैक्सीन लेने के लिए प्रेरित करने की जरूरत है। हम सावधान रहेंगे तभी कोरोना को फैलने से रोक लगाने में सक्षम होंगे। थाना प्रभारी रोशन कुमार ने बताया कि पर्व के दौरान पुलिस सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए निर्धारित जगहों पर पुलिस बल तैनात करेगी। जुलूस झंडा निकालने की अनुमति नहीं दी जाएगी तथा मंदिरों में एक साथ पांच से अधिक लोगों को प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। मौके पर पुलिस निरीक्षक बलबीर सिंह, थाना प्रभारी रोशन कुमार, अवर निरीक्षक अजीत कुमार,जेएमएम के सुलतान अहमद,मुखिया शमीम अख्तर,आफताब,शंभू मांझी,अमृता किस्कू,चतर्भुज शाह आदि सामिल थे।

अमन राज

Share on Google Plus

Editor - बेनामी

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें